सोनीपत: पीएम मोदी का नारा टीबी हारेगा-देश जीतेगा सार्थक करें:निदेशक डॉ. राजीव
बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डा. राजीव ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2025 तक टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस जैसी खतरनाक बीमारी को खत्म करने का संकल्प लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीबी हारेगा-देश जीतेगा का नारा दिया गया है।
- टीबी रोग को खत्म करने के लिए सामूहिक संकल्प जरुरत
- हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित 300 प्रतिनिधि शामिल हुए
- बीपीएस में टीबी रोग के प्रति जागरूक करने तथा उससे बचाव के लिए एक दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन
सोनीपत: आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में श्वसन चिकित्सा और निरीक्षण विभाग द्वारा टीबी रोग के बारे में जागरूक करने तथा उसके बचाव के लिए मंगलवार को एक दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन हुआ। उद्घाटन करने बाद निदेशक डॉ. राजीव महेंद्रू ने कहा कि टीबी को खत्म करने के लिए सामूहिक संकल्प की जरुरत है।
बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डा. राजीव ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2025 तक टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस जैसी खतरनाक बीमारी को खत्म करने का संकल्प लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीबी हारेगा-देश जीतेगा का नारा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा डॉ. आदित्य दहिया का आभार व्यक्त किया जिन्होंने संस्थान में इस बहु-विषयक सम्मेलन को तैयार करने के लिए प्रेरित किया, देश से टीबी को हराने के लिए चिकित्सा विज्ञान की सभी विशेषताओं को एक साथ लाया जा सके।
डॉ. आनंद अग्रवाल ने कहा कि यह रोग एक अंग या प्रणाली तक सीमित नहीं है बल्कि यह किसी भी अंग या किसी भी शरीर प्रणाली पर हमला करता है, विश्व स्वास्थ्य संगठन के मोटो को सशक्त बनाने और टीबी को समाप्त करने के लिए सभी हाथ मिलाएं। सम्मेलन में 300 से अधिक पंजीकृति प्रतिनिधियों ने शिरकत की। हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और यूपी के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संकाय, दिग्गज और प्रतिनिधि मानव जाति की सेवा करने और भारत के मोटो को पूरा करने के लिए सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन में हमारे युवा संकाय और पीजी छात्रों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किए गए हैं।
सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर, डॉ. एसके कटियार, डॉ. केबी गुप्ता, डॉ. आरके दीवान, डॉ. अशोक शाह, डॉ. आनंद जायसवाल, डॉ. राकेश चावला, डॉ. सविता सिंघल, डॉ.अल्का सहगल, डॉ. जुगेश चटवाल, डॉ.निवेश अग्रवाल, डॉ. प्रेम प्रकाश गुप्ता, डॉ. सुरेखा डाबला, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. नवीन दत्त, डॉ. सरित शर्मा, डॉ. हर्षवर्धन पुरी, डॉ. निखिल गुप्ता, डॉ. सुशील धमीजा, डॉ. जय किशन, डॉ. मनोज त्यागी, डिप्टी सीएमओ डॉ. तरुण यादव, डॉ. स्वर्ण कौर, डॉ. कमलजीत सिंह, डॉ. सुनैना खरब, डॉ. सरिता यादव, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. योगेश, डॉ. गरिमा, डॉ. रुचि, डॉ. पुष्पेंद्र मलिक आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.