सोनीपत: महर्षि कश्यप ने दान, दया एवं कर्म को सर्वश्रेष्ठ धर्म कहा है: राजीव जैन

समाज में प्रतिनिधियों ने राजीव जैन का 57 लाख रूप्ये की लागत से कश्यप भवन बनवाने तथा 23 सैक्टर के कश्यप भवन में अतुलनीय योगदान देने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।

Title and between image Ad

सोनीपत: महर्षि कश्यप ने दान, दया एवं कर्म को सर्वश्रेष्ठ धर्म कहा है और वह राग द्वेष रहित, परोपकारी, चरित्रवान तथा प्रजापालक थे। उन्होंने समाज को नई दिशा देने के लिए स्मृति ग्रंथ जैसे महान ग्रंथ की रचना की, उनका अखण्ड तप, अलौकिक ज्ञान, धर्म निष्ठा, परोपकारिता, अद्भुत तेज तीनों लोकों में गुंजायमान था।

उक्त विचार मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता राजीव जैन ने सुंदर सांवरी तथा हनुमान नगर में महर्षि  कश्यप जयंती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि महर्षि कश्यप ब्रह्मा जी के मानसपुत्र होने के नाते सृष्टि के सृजक के रूप में भी जाने जाते हैं। कार्यक्रमों में हवन, यज्ञ, पूजा अर्चना के साथ महर्षि  कश्यप की जयंती धूमधाम से श्रद्धा के साथ मनाई गई। समाज में प्रतिनिधियों ने राजीव जैन का 57 लाख रूप्ये की लागत से कश्यप भवन बनवाने तथा 23 सैक्टर के कश्यप भवन में अतुलनीय योगदान देने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।

Sonipat: Maharishi Kashyap has called charity, kindness and karma as the best religion: Rajeev Jainराजीव जैन ने कहा कि महर्षि कश्यप की जयंती मनाना तभी सार्थक होगा जब हम सृष्टि की अनमोल वस्तुएं, जल, जंगल एवं वायु को बचाकर रखेंगे। धर्मनीति के अनुसार जीवन यापन करेंगे। उन्होंने कहा कि कश्यप संहिता की रचना तथा सृष्टि के सृजन में दिए गए योगदान के कारण उनकी यशोगाथा हमारे वेदों, पुराणों, स्मृतियों, उपनिषदों एवं अनेक धार्मिक साहित्यों में भरी पड़ी है, आवश्यकता उनको पढ़कर महर्षि  कश्यप के दिखाये मार्ग पर चलने की है।

कार्यक्रम में राजेश प्रधान, रमेश उप प्रधान, नरेश कश्यप चिटाना, राजीव, सचिन दहिया, नीरज शर्मा, गुरदीप, सुभाष, सुखबीर, सतबीर, रोहित, योगेश, राजबीर, धर्मबीर, जगबीर, सुशील, जयभगवान, ओमप्रकाश नम्बरदार, मंजु, बबिता, बाला देवी, सहित अनेकों श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
1 Comment
  1. superkaya88

    … [Trackback]

    […] Info on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-maharishi-kashyap-has-called-charity-kindness-and-karma-as-the-best-religion-rajeev-jain/ […]

Comments are closed.