सोनीपत: महर्षि कश्यप ने दान, दया एवं कर्म को सर्वश्रेष्ठ धर्म माना: राजीव जैन
राजीव जैन ने कहा कि महर्षि कश्यप की जयंती मनाना तभी सार्थक होगा जब हम सृष्टि की अनमोल वस्तुएं, जल, जंगल एवं वायु को बचाकर रखेंगे। धर्मनीति के अनुसार जीवन यापन करेंगे। उन्होंने कहा कि कष्यप संहिता की रचना तथा सृष्टि के सृजन में दिए गए योगदान के कारण उनकी यशोगाथा हमारे वेदों, पुराणों, स्मृतियों, उपनिषदों एवं अनेक धार्मिक साहित्यों मंे भरी पड़ी है, आवश्यकता उनको पढ़कर महर्षि कश्यप के दिखाये मार्ग पर चलने की है।
सोनीपत, (अजीत कुमार): महर्षि कश्यप ने दान, दया एवं कर्म को सर्वश्रेष्ठ धर्म कहा है और वह राग द्वेष रहित, परोपकारी, चरित्रवान तथा प्रजापालक थे। उन्होंने समाज को नई दिशा देने के लिए स्मृति ग्रंथ जैसे महान ग्रंथ की रचना की, उनका अखण्ड तप, अलौकिक ज्ञान, धर्म निष्ठा, परोपकारिता, अद्भुत तेज तीनों लोकों में गुंजायमान था।
उक्त विचार मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता राजीव जैन ने सुंदर सांवरी तथा हनुमान नगर में महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर पार्षद हरी प्रकाश सैनी के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि महर्षि कश्यप ब्रह्मा जी के मानसपुत्र होने के नाते सृष्टि के सृजक के रूप में भी जाने जाते हैं। कार्यक्रमों में हवन, यज्ञ, पूजा अर्चना के साथ महर्षि कश्यप की जयंती धूमधाम से श्रद्धा के साथ मनाई गई। प्रतिनिधियों ने राजीव जैन का 57 लाख रूप्ये की लागत से कश्यप भवन बनवाने तथा 23 सैक्टर के कश्यप भवन में अतुलनीय योगदान देने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया और राजीव जैन ने सूंदर सांवरी में महर्षि कश्यप मंदिर के निर्माण का भी नारियल फोड़ कर शुभारम्भ किया ।
राजीव जैन ने कहा कि महर्षि कश्यप की जयंती मनाना तभी सार्थक होगा जब हम सृष्टि की अनमोल वस्तुएं, जल, जंगल एवं वायु को बचाकर रखेंगे। धर्मनीति के अनुसार जीवन यापन करेंगे। उन्होंने कहा कि कष्यप संहिता की रचना तथा सृष्टि के सृजन में दिए गए योगदान के कारण उनकी यशोगाथा हमारे वेदों, पुराणों, स्मृतियों, उपनिषदों एवं अनेक धार्मिक साहित्यों मंे भरी पड़ी है, आवश्यकता उनको पढ़कर महर्षि कश्यप के दिखाये मार्ग पर चलने की है। कार्यक्रम में गुरदीप सिंह प्रधान, रमेश कश्यप, कृष्णा कश्यप, रोहित कश्यप, राकेश संदीप योगेश, जय भगवन, रमेश, धर्मवीर सहित अनेकों श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.