सोनीपत: जीवन निर्माण व आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

कार्यक्रम उपाध्यक्ष संस्कार निशा कौशिक के नेतृत्व में चला। शिविर में महिला संयोजिका मनीषा जैन व उपाध्यक्ष संस्कार निशा कौशिक, राजबाला शर्मा ने महिलाओं को आत्म रक्षा के प्रति जागरुक किया।

Title and between image Ad
  • भाविप के आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के समापन पर भाविप के पदाधिकारी व प्रतिभागी

गन्नौर, (अजीत कुमार): भारत विकास परिषद शाखा गन्नौर द्वारा आहुलाना में आयोजित जीवन निर्माण, आत्मरक्षा कैंप व योग शिविर का वीरवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में योग शिक्षक बीआर शर्मा, सरिता ने 70 महिलाओं और बच्चों को आत्मरक्षा और योग सिखाया। कार्यक्रम उपाध्यक्ष संस्कार निशा कौशिक के नेतृत्व में चला। शिविर में महिला संयोजिका मनीषा जैन व उपाध्यक्ष संस्कार निशा कौशिक, राजबाला शर्मा ने महिलाओं को आत्म रक्षा के प्रति जागरुक किया।

इस दौरान वीरांगनाओं ने शारीरिक कौशल का अदभुत प्रदर्शन किया। जिसमें युद्ध कौशल, शूटिंग, पिरामिड निर्माण, जूडो कराटे का सहित योग प्राणायाम की प्रस्तुति शामिल रही। साथ ही देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत नाटकों की प्रस्तुति दी। समापन कार्यक्रम में योगेश कौशिक, तरुण प्रताप त्यागी, कृष्ण जिंदल, अमित जिंदल, राजेंद्र कौशिक, सचिव अंकित त्यागी, निशि पाहुजा, गौरव आदि मौजूद थे।

Connect with us on social media

Comments are closed.