सोनीपत: यमुना बांध से यमुना घाट तक बनने वाले रास्ते का शिलान्यास किया

मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बडौली ने कहा कि यहां के लोगों की मांग थी कि इस रास्ते को पक्का करवाया जाए। इस रास्ते के निर्माण से इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों का लाभ मिलेगा।

Title and between image Ad
  • यमुना घाट तक बनने वाले रास्ते से दर्जनों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा: प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली

सोनीपत, (अजीत कुमार): भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने मंगलवार को गांव जगदीशपुर में यमुना बांध से यमुना घाट तक बनने वाले रास्ते का शिलान्यास किया।

मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बडौली ने कहा कि यहां के लोगों की मांग थी कि इस रास्ते को पक्का करवाया जाए। इस रास्ते के निर्माण से इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों का लाभ मिलेगा। इस रास्ते के निर्माण से दूरी न के बराबर हो जाएगी। ग्रामीणों ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया और उनका आभार जताया। ग्रामीणों ने कहा कि वे जो भी मांग विधायक के पास लेकर जाते हैं वे उस मांग पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उसे पूरा करवाने का कार्य करते हैं।

विधायक बडौली ने कहा कि लोगों की जो भी समस्या या मांग होती है उसे तुरंत पूरा करवाना ही लक्ष्य है, राई हलके में सभी सडक़ों को दुरूस्त करवाया जा चुका है। 2014 में भाजपा सरकार के आने के बाद प्रदेश के सडक़ तंत्र को मजबूती मिली है। केन्द्र व हरियाणा प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के हर क्षेत्र में सडक़ों, हाईवे और एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि खरखौदा आईएमटी में लग रहा मारूति का कारखाना में इसी मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर का ही कारण है। प्रदेशाध्यक्ष ने पौधारोपण करते हुए ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संदेश दिया। ब्लॉक समिति के चेयरमैन संजय, गांव जगदीशपुर की सरंपच पुष्पा देवी, गांव झुण्डपुर के सरपंच देवेन्द्र कुमार, गांव टांडा के सरपंच राजेश राणा, वाईस चेयरमैन मुरथल विनोद त्यागी, जाखौली गांव के सरपंच नवीन, गांव जगदीशपुर के पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह, पंच तरूण, संदीप, रोहताश, ओमपाल, सुरेन्द्र, सतबीर, देवेन्द्र, रामपाल, कंवरपाल, सचिव अमित नरवाल, मास्टर सत्यनारायण तथा एडवोकेट नवीन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.