सोनीपत: पेंशन काटने के विरोध में भूख हड़ताल पर वकील व सामाजिक कार्यकर्ता
नकीन मेहरा ने कहा कि सरकार के द्वारा पेंशन वेरिफिकेशन के नाम पर बुजुर्ग, विधवा महिलाओ व विकलांग लोगों की पेंशनन को काटने की नीयत से वेरिफिकेशन करवाई जा रही है। यह सरासर गलत है इसके विरोध में हम सुभाष चौक कुलदीप खासा, कृष्णा बुमरा,योगेश शर्मा, जय भगवान एडवोकेट एक दिवसीय भुख हड़ताल पर बैठे हैं।
सोनीपत, नरेंद्र शर्मा परवाना: सोनीपत के सुभाष चौक पर अधवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता सोमवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे। वृद्धा पेंशन, विधवा महिला पेंशन व विकलांग पेंशन के वेरीफिकेशन करवाने और उनकी पेंशन काटने का विरोध किया जा रहा है।
नकीन मेहरा ने कहा कि सरकार के द्वारा पेंशन वेरिफिकेशन के नाम पर बुजुर्ग, विधवा महिलाओ व विकलांग लोगों की पेंशनन को काटने की नीयत से वेरिफिकेशन करवाई जा रही है। यह सरासर गलत है इसके विरोध में हम सुभाष चौक कुलदीप खासा, कृष्णा बुमरा,योगेश शर्मा, जय भगवान एडवोकेट एक दिवसीय भुख हड़ताल पर बैठे हैं। सरकार पेंशन को काटना बंद करे वरना इसका खामियाजा आपकी सरकार को भुगतना पड़ेगा और हम इस आंदोलन को ओर तेज गति देने का काम करेंगे। अधिवक्ता नकीन मेहरा ने कहा कि पेंशन वेरीफिकेशन यदि सरकार को करनी है तो बैंक में वेरीफिकेशन करवाये इस प्रकार घर से दूर 3-4 किलोमीटर की दूरी पर वेरीफिकेशन सेंटर बना कर बुजुर्ग विकलांगो को परेशान किया जा रहा है। यदि एक भी बुजुर्ग ,विकलांग व विधवा महिला की पेंशन गलत रुप से काटी गई तो बड़े स्तर पर सभी बुजुर्ग विकलांग लोगो के साथ लेकर एक अनिश्चित कालीन अनशन पर हम सभी साथी इसी सुभाष चौक सोनीपत पर बैठेंगे। अलग अलग संस्थाओं के लोगों ने समर्थन दिया
आम आदम पार्टी नेता विमल किशोर, सुमित शर्मा एडवोकेट, डॉ सतबीर निर्वाण, हंसराज प्रधान, आज़ाद भलसी, चांद राम प्रधान, प्रधान नरेंद्र लोहट, नवनीत,विकाश प्रमुख रूप से उपस्थित रहें
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan