सोनीपत: स्वर्गीय लक्ष्मी चंद गुप्ता ने आपात कल से लेकर अनेकों बार जेल यात्रायें की; व्यापारियों के लिए लाठी डंडे भी खाये
राजीव जैन शनिवार को सिद्धार्थ कॉलोनी में स्वर्गीय लक्ष्मी चंद गुप्ता की 20वी पुण्यतिथि पर जिला व्यापार मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि करने के बाद व्यापारियों को सम्बोधित कर रहे थे।
सोनीपत, (अजीत कुमार): मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं राष्ट्रीय उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव जैन ने कहा है कि स्वर्गीय लक्ष्मी चंद गुप्ता बचपन से ही क्रन्तिकारी विचारों से परिपूर्ण थे और उनके लिए व्यापारियों के हित सर्वोपरि थे चाहे उन्हें व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए अपनी सरकार के खिलाफ संघर्ष के लिए मैदान में ही क्यों ना कूदना पड़ा।
राजीव जैन शनिवार को सिद्धार्थ कॉलोनी में स्वर्गीय लक्ष्मी चंद गुप्ता की 20वी पुण्यतिथि पर जिला व्यापार मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि करने के बाद व्यापारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी चंद गुप्ता ने प्रदेश में चुंगी हटवाने, सेल्स टैक्स बैरियर हटवाने, वैट समेत अनेकों मुद्दों पर व्यापारियों के लिए संघर्ष किया।
लक्ष्मी चंद गुप्ता के सुपुत्र एवं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि जीवन में अभावग्रस्त होते हुए भी व्यापार-परिवार की चिंता किए बिना संघर्ष किया और अनेकों बार सरकारी प्रलोभनों को भी ठोकर मार दी। जिलाध्यक्ष संजय सिंगला ने कहा कि हमें सभी व्यापारियों को संकल्प लेना चाहिए कि किसी भी व्यापारी पर विपत्ति की दशा में कंधे से कन्धा मिलाकर सहयोग करेंगे।
व्यापार मंडल के संरक्षक एवं मार्किट कमेटी के पूर्व वाईस चेयरमैन संजय वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय लक्ष्मी चंद गुप्ता ने आपात कल से लेकर अनेकों बार जेल यात्रायें की और व्यापारियों के लिए लाठी डंडे भी खाये। कार्यक्रम में अरविन्द मित्तल, राजबीर सैनी, पुनीत जांगड़ा, बलराज वशिष्ठ, राजू, सुनील सहजादपुर, रामनिवास सिंगला, कांति शर्मा, प्रदेश सचिव, अधिवक्ता नितिन जांगड़ा, अंकुर शर्मा सहित अनेकों व्यापारी उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.