सोनीपत: हरियाणा रोडवेज के चालक राजबीर का अंतिम संस्कार सोनीपत में हुआ  

मांगों को लेकर बुधवार शाम को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ हुई तीन राउंड की बातचीत में 15 लाख मुआवजा, ग्रुप-सी में मैकेनिकल और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर शहीदी का दर्जा देने पर सहमति हुई है। परिजनों ने अंबाला छावनी बस स्टैंड से शव को उठा लिया। पुलिस हत्याकांड के मुख्य तीनों आरोपियों मनीष, जतिन और धीरज शामिल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Title and between image Ad
  • सरकार की सकारात्मक पहल के चलते समाधान हुआ
  • आरोपी गिरफ्तार किए, कोर्ट में पेश किए जाएंगे
  • 15 लाख मुआवजा, ग्रुप-सी में मैकेनिकल में नौकरी देंगे
  • 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर शहीदी का दर्जा दिया जाएगा

सोनीपत: सरकार द्वारा मांगे मानने के बाद हरियाणा रोडवेज के चालक राजबीर का शव धरना स्थल से उठा लिया गया है गुरुवार को उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। अंबाला में राजबीर की पीटकर हत्या सोमवार को कर दी गई थी। हरियाणा रोडवेज का विरोध में चक्का जाम किया था लेकिन सरकार ने सकारात्मक पहल की और मामले को गंभीरता से लेते हुए मांगे पूरी की, तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनको कोर्ट में गुरुवार को पेश किया जाएगा।

पूरा मामला एक नजर में अंबाला छावनी के बस स्टैंड पर हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर राजवीर का तीन दिन हत्या की गई थी। सोनीपत में तीन दिन बाद अंतिम संस्कार होगा। परिजन हत्या के बाद से सरकार से 50 लाख रुपए मुआवजा, शहीदी का दर्जा और ग्रुप-सी में नौकरी की मांग थी। मांगों को लेकर बुधवार शाम को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ हुई तीन राउंड की बातचीत में 15 लाख मुआवजा, ग्रुप-सी में मैकेनिकल और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर शहीदी का दर्जा देने पर सहमति हुई है। परिजनों ने अंबाला छावनी बस स्टैंड से शव को उठा लिया। पुलिस हत्याकांड के मुख्य तीनों आरोपियों मनीष, जतिन और धीरज शामिल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Sonipat: Last rites of Haryana Roadways driver Rajbir took place in Sonipat.
सोनीपत: पटेल नगर के शमशान घाट में राजबीर का अंतिम संस्कार करते हुए।

ड्राइवर राजवीर पर डस्टर सवार बदमाशों ने दिवाली की रात अंबाला छावनी के बस स्टैंड की पार्किंग को लेकर कहासुनी होने पर हमला किया था। राजवीर को मुंह पर मुक्के मारे गए, इससे राजवीर घायल हो गया हालत गंभीर होती चली गई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान राजवीर की मौत हुई थी। राजवीर सोनीपत के पटेल नगर के रहने वाले थे। हालांकि सोमवार शाम को राजवीर के शव का पोस्टमार्टम हो गया था। परिजन चंडीगढ़ से शव लेकर अंबाला छावनी बस स्टैंड पर धरने पर बैठ गए थे।

हरियाणा रोडवेज के बस चालक पटेल नगर निवासी राजबीर के शव का गुरुवार को अंतिम किया गया। उनके ज्येष्ठ पुत्र अमित ने मुखाग्नि दी। चालक की हत्या के तीन दिन बाद उनकी मांगों को मानने के बाद अंतिम संस्कार किया गया है।

चालक राजबीर (54) मूलरूप से सोनीपत के गांव नांदनौर के रहने वाले थे वर्तमान में उनका परिवार पटेल नगर में रह रहा है। राजबीर की तीन संतान हैं। बड़े बेटे अमित और बेटी विवाहित हैं। अमित बैंक में सेवारत है। गुरुवार को पटेल नगर के शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया है

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.