सोनीपत: कुमारी शैलजा को कांग्रेस वर्किंग कमेटी के स्थाई सदस्य बनाए जाने पर राजेश पहलवान पुरखासिया ने गन्नौर में किया स्वागत
उन्होंने कहा कि आज समय की मांग है कि देश व प्रदेश का हर नागरिक इस सरकार के विरोध में खड़ा होकर अच्छी सरकार बनाने में सहयोग करे ताकि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुधर सके।
- लोकसभा व विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी बहुमत हासिल करेगी: पहलवान
गन्नौर: भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी की स्थाई सदस्य व कांग्रेस कमेटी की महासचिव, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा को कांग्रेस वर्किंग कमेटी के स्थाई सदस्य बनाए जाने पर गन्नौर हलके के कांग्रेस नेता राजेश पहलवान पुरखासिया ने बधाई दी। पहलवान ने कहा कि कुमारी शैलजा के नेतृत्व में देश व प्रदेश में पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है। लोकसभा व विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत हासिल करेगी। कांग्रेस पार्टी पार्टी की सरकार बनाने के लिए उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वे मेहनत लग्न से कार्य करेंगे। राजेश पुरखासिया ने कहा कि आज जिस प्रकार प्रदेश में बेराजगारी, महंगाई व गुडागर्दी में बढ़ोतरी हुई है। कांग्रेस पार्टी का हर नेता व कार्यकर्ता इसका पुरजोर विरोध करेगा। जिससे इस भ्रष्ट्र में लिप्त सरकार को अखाड़ा जा सके।
उन्होंने कहा कि आज समय की मांग है कि देश व प्रदेश का हर नागरिक इस सरकार के विरोध में खड़ा होकर अच्छी सरकार बनाने में सहयोग करे ताकि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुधर सके। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबन्धन सरकार ने पिछले कई सालों से हरियाणा प्रदेश पर लाखों करोड़ का कर्ज डाल दिया है। जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है। राजेश पहलवान पुरखासिया ने कार्यकत्ताओं से अपील की कि वे इस न्याय युद्ध के लिए अपनी कमर कस ले, जिससे आम जनता को महंगाई बेरोजगारी व भष्ट्राचार से बचाया जा सके, अन्यथा पछतावे के अलावा कुछ भी नहीं बचेगा। इस अवसर पर उनके साथ सतेंद्र गुलिया, सोमबीर गुलिया, विकास नया बाँस, जयदीप, मनीश, संदीप बहादूर सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.