सोनीपत: नेशनल स्टाइल कबड्डी में किलोई ने ट्राफी जीती
इस प्रतियोगिता में कलोई और पानीपत की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इस रोचक मैच में कलोई की टीम ने पानीपत को 4 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार और सेकंड विजेता पानीपत टीम को 51 सौ रुपए से सम्मानित किया गया।
- शेखपुरा में नेशनल स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट में कलोई ने 4 अंकों से पानीपत को हराया
- प्रदीप किलोई को बेस्ट कैचर और मोहित जींद को बेस्ट रेडर घोषित
सोनीपत, अजीत कुमार: शेखपुरा गांव के आईडीएम स्कूल के मैदान पर जनसेवा समिति शेखपुरा द्वारा नेशनल स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 36 टीमों ने भाग लेकर अपना उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक देवेंद्र कादियान के अनुज और समाजसेवी वीरेंद्र कादियान द्वारा किया गया, जिन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
इस प्रतियोगिता में कलोई और पानीपत की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इस रोचक मैच में कलोई की टीम ने पानीपत को 4 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार और सेकंड विजेता पानीपत टीम को 51 सौ रुपए से सम्मानित किया गया।
खेल में विशेष प्रदर्शन करने वाले प्रदीप किलोई को बेस्ट कैचर और मोहित जींद को बेस्ट रेडर घोषित कर उन्हें 1100-1100 रुपए का इनाम दिया गया। मुख्य अतिथि वीरेंद्र कादियान ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल हमारे देश की मिट्टी से जुड़े होते हैं और युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित कर उनकी शारीरिक व मानसिक क्षमताओं को विकसित करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम का समापन सरपंच कर्मबीर पहलवान उर्फ कर्मा द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan