सोनीपत: खरखौदा के वार्ड 5 की टीम 82 रन विजयी हुई
वार्ड 5 की टीम 4 विकेट पर 13.5 ओवर मे ही 82 रन बनाकर विजयी हुई। मैन ऑफ द मैच का खिताब नवीन दहिया द्वारा अंकित को दिया गया । जिसने 4 ओवर मे 4 विकेट चटकाए। दूसरा मैच वार्ड 7 और वार्ड 13 की टीम के बीच हुआ।
- मैन ऑफ द मैच अंकित रहे
सोनीपत, (अजीत कुमार): खरखौदा में रविवार को बिरला इंटरनेशनल स्कूल मे हुए खरखौदा टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट मे पहला मैच वार्ड 5 और वार्ड 8 की टीम के बीच हुआ। कुलदीप दहिया ने दोनों टीमो का टॉस कराया जो कि वार्ड 8 की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वार्ड 8 की टीम ने 14.3 ओवर मे सभी विकट खोकर कुल 76 रन बनाए। वार्ड 5 की टीम 4 विकेट पर 13.5 ओवर मे ही 82 रन बनाकर विजयी हुई। मैन ऑफ द मैच का खिताब नवीन दहिया द्वारा अंकित को दिया गया । जिसने 4 ओवर मे 4 विकेट चटकाए। दूसरा मैच वार्ड 7 और वार्ड 13 की टीम के बीच हुआ।
जिसमे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वार्ड 13 ने 135 रन बनाए और वार्ड 7 की टीम ने पीछा करते हुए 111 रन पर सिमट गई। तीसरे मैच मे वार्ड 12 ने वार्ड 2 को 7 विकेट से हराया व सेमी फाइनल मे अपनी जगह बनाई। मेंटोर राजू धानक, कुलदीप दहिया, सतीश दहिया, कमल शर्मा व मैक्सीन ठेकेदार खिलाडियों का हौसला बढ़ाने को मौजूद रहे। प्रयास संगठन अध्यक्ष व आयोजक नवीन दहिया ने कहा के क्वार्टर फाइनल मे 4 टीमे जीतकर सेमी फाइनल मे पहुंची हैं जिसमे वार्ड 4, 5, 12 व 13 की टीमे शामिल हैंं। यश प्रुथी, सिकंदर दहिया, देव दहिया आदि शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.