सोनीपत: खरखौदा वार्ड बंदी डाटा में गड़बड़ी, आरक्षण प्रभावित, शिकायत सीएम विंडो पर
नगर पालिका सचिव विनय कुमार का कहना है कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन व परिवार पहचान पत्र डाटा के मुताबिक आरक्षण पॉलिसी के नियमानुसार ड्रा निकाले गए हैं।
सोनीपत: खरखौदा निवासी सुरेंद्र ने शहर की वार्ड बंदी के डाटा में गड़बड़ी व आरक्षण प्रभावित की शिकायत शुक्रवार काे सीएम विंडो में दी है। उन्होंने बताया कि इस बार फैमिली आईडी के डाटा से बूथ वाइज वार्ड बनाने के दावे करके नए वार्ड बनाए गए हैं। जिसके तहत वार्डो का आरक्षण भी किया गया है।
शहर में बनाए गए 16 वार्डों में से 5 एससी व दो वार्ड बीसीए के लिए आरक्षित किए गए हैं। यह नियमानुसार ठीक नहीं है। यदि वार्ड के मुताबिक वहां की एससी जनसंख्या की वास्तविक जांच की जाए और उनका रिहायसी व मतदाता प्रतिशत की जांच की जाए तो शहर में एससी के लिए आरक्षित हुए पांच वार्डो में से वार्ड संख्या 1, 5 व 6 आरक्षित नहीं होने चाहिए थे। जबकि वार्ड संख्या 8, 9, 10, 11, 15 में एस सी के आरक्षित वार्ड होने चाहिए थे। इस मामले में जांच कराई जानी चाहिए। नगर पालिका सचिव विनय कुमार का कहना है कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन व परिवार पहचान पत्र डाटा के मुताबिक आरक्षण पॉलिसी के नियमानुसार ड्रा निकाले गए हैं। इससे पहले आपत्ति व दावे भी लिए जा चुके हैं। जिसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं थी। इसलिए नई वार्ड बंदी के मुताबिक वार्ड आरक्षित हुए हैं।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.