सोनीपत: रोहतक में कबीर दास जयंती चार जून को सभी आना: विधायक शकुंतला खटक
विधायक शकुंतला खटक ने कहा कि हुडडा शासनकाल में दलित समाज के लिए योजनाएं प्रदेशभर में लागू हुई। समाज के लोगों को इसका लाभ भी मिला।
सोनीपत: खरखौदा में मटिंडू मार्ग स्थित धानक चौपाल में कलानौर की विधायक शकुंतला खटक रविवार को ने कहा कि आगामी 4 जून को रोहतक में होने वाली राज्य स्तरीय संत शिरोमणि कबीर दास महाराज की जयंती समारोह एतिहासिक होगा। आप सभी इसमें शामिल होना।
विधायक शकुंतला खटक ने कहा कि हुडडा शासनकाल में दलित समाज के लिए योजनाएं प्रदेशभर में लागू हुई। समाज के लोगों को इसका लाभ भी मिला। गरीब लोगों के लिए इंदिरा आवास योजना, गरीब लोगों को 100-100 गज के प्लाट, दलित समाज के लोगों के लिए शहरी एवं अनेक गांवों में धर्मशालाओं का निर्माण करवाना, शादी में कन्यादान योजना का लाभ मिला। भाजपा की सरकार ने इन योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। दलित हितैषी होने का झूठादावा करती है। सरकार का दलित समाज से कोई लेना देना नहीं है। जयंती समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान करेंगे। राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुडडा शामिल होंगे। पार्षद सुषमा, अंजू बाला खटक, बिजेंद्र गोखी, जयकिशन, नफे सिंह लाठर, जगदीश, साहिल खटक, ईश्वर, बलवान आदि शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.