सोनीपत: डेरा बाबा समक शाह डेरे में 41 दिन तक चली जलधारा तप का समापन
कादियान ने महंत दीपक नाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि डेरा बाबा समक शाह ऋषि पवित्र स्थान है, यहां पर खुबड़ू, नयाबांस, समसपुर गामड़ा, भांवर, बिलंदपुर गांव के अलावा क्षेत्र के लोग आकर पूजा-अर्चना करते है। हर साल इन पांच गांवों के सहयोग से भंडारा लगाया जाता है।
- महंत दीपक नाथ की तपस्या के सामपन पर यज्ञ व भंडारा आयोजित
सोनीपत (अजीत कुमार): गन्नौर के खुबड़ू गांव स्थित डेरा बाबा समक शाह ऋषि पवित्र स्थान पर महंत दीपक नाथ जी की 41 दिन से चल रही तपस्या का समापन हो हुआ। शनिवार को डेरे में हवन यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। समापन पर देवा वेलफेयर सोसायटी गन्नौर के संस्थापक देवेंद्र कादियान के पिता समाजसेवी सतबीर कादियान ने शिरकत की।
कादियान ने महंत दीपक नाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि डेरा बाबा समक शाह ऋषि पवित्र स्थान है, यहां पर खुबड़ू, नयाबांस, समसपुर गामड़ा, भांवर, बिलंदपुर गांव के अलावा क्षेत्र के लोग आकर पूजा-अर्चना करते है। हर साल इन पांच गांवों के सहयोग से भंडारा लगाया जाता है। महंत दीपक नाथ जी द्वारा क्षेत्र में सुख-शांति के लिए कड़ाके की ठंड में ठंडे पानी से 41 दिन की जलधारा तपस्या की है। हमें संतों के आदर्शों और शिक्षाओं को जीवन में अपनाते हुए आगे बढ़ना चाहिए। ग्रामीणों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सरपंच गुरमेल, देवेंद्र, प्रदीप, मेहर सिंह, विकास, जगदीश, देवी सिंह, धर्मेंद्र, ओमबीर, विनोद, सुशील, सोनू समेत काफी तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.