सोनीपत: भारत को विकसित बनाने और जनता के स्वाभिमान का चुनाव है: मोहन लाल

गुरुवार को मोहन लाल बडौली ने त्यागी ब्राह्मण महासभा की ओर से लाला गढी में आयोजित जन सभा कहा कि आज विश्वकर्मा समाज और कश्यप समाज की ओर से उन्हें समर्थन पत्र दिया गया। इसके लिए सभी भाइयों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): लोकसभा सोनीपत के भाजपा उम्मीदवार मोहन लाल बडौली ने कहा है कि भारत को विकसित बनाने और जनता के स्वाभिमान को जीवंत रखने का चुनाव है। यह फैसला जनता को करना है कि उसे किस ओर चलना है। 25 मई को होने वाले मतदान के लिए जनता की अदालत इसी पर मोहर लगाएगी कि तीसरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनने जा रहे हैं।

Sonipat: It is a choice to make India developed and people's self-respect: Mohan Lal
सोनीपत: पंडित मोहन लाल बडौली का स्वागत करते समर्थक, ब्रह्मण समाज की ओर से आयोजित जन सभा में गले मिलते हुए समर्थक।

योगेश कौशिक ने पत्र पढ कर सभा में सुनाए। त्यागी ब्रह्मण महासभा के प्रधान महाबीर शर्मा ने सभी की ओर से बडौली को समर्थन देने की घोषणा की। इधर 62 सौ वोट से जीत कर नगर पालिका गन्नौर के चेयरमैन बनने  वाले अरुण त्यागी ने कहा कि कि शहर गन्नौर से मोहन लाल बडौली भारी बहुमत से जीत रहे हैं। पुरा त्यागी और ब्रह्मण समाज एक साथ इनके समर्थन में साथ है। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद साइलेंस पीरियड लागू हो गया है। मोहन लाल बडौली ने गुरुवार को खरखौदा, राई, गन्नौर विधान सभा क्षेत्र के 15 से ज्यादा कार्यक्रम किए। बडौली ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर पहुंचकर जनता का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि हर एक गांव और हर एक परिवार पीएम मोदी का परिवार है। इसलिए आज मै अपने परिवार में अपने देवतुल्य माताओं, बहनों, भाइयों और माता-पिता तुल्य बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद स्वरूप वोट मांगने आया हूं। सभी को पीएम मोदी का राम-राम कहकर उनके 400 पार संकल्प को पूरा करना।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.