सोनीपत: जांच टीम ने 15 किलो प्रतिबंधित पालीथिन बरामद की
नपा सचिव पंकज जून का कहना है कि चेतावनी देकर दुकानदारों को छोड़ा गया है, लेकिन यह कार्रवाई लगातार जारी रखी जाएगी।
सोनीपत, अजीत कुमार: खरखौदा नगरपालिका की तरफ से शुक्रवार को खरखौदा शहर के बाजारों व दुकानों की जांच की गई। इस दौरान दुकानों से पॉलिथीन की थैलियां मिलने पर नपा की टीम द्वारा उन्हें जब्त कर लिया गया, लेकिन इस दौरान नपा द्वारा किसी दुकानदार पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है। नपा सचिव पंकज जून का कहना है कि चेतावनी देकर दुकानदारों को छोड़ा गया है, लेकिन यह कार्रवाई लगातार जारी रखी जाएगी।
नपा सचिव पंकज जून ने बताया कि टीम ने 15 किलो से ज्यादा प्रतिबंधित पालीथिन बरामद की, जिसमें मलिक बैकर, सचिन गर्ग किरयाणा स्टोर, खत्री किरयाणा स्टोर, उत्तर स्वीट्स, टू-डे मेगा स्टोर व श्रीराम ट्रैर्ड्स पर जांच करते हुए पालीथिन बरामद की गई। आज की कार्रवाई में पालिथिन के बरामद सामान को जब्त किया गया है, लेकिन इस दौरान कोई चालान नहीं किया गया है। जबकि नपा की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रखी जाएगी। नहीं मानने वाले दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.