सोनीपत: पुलिस लाइन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को आयोजित करेंगे: नगराधीश
नगराधीश डा. अनमोल ने लघु सचिवालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि खंड स्तर पर संबंधित बीडीपीओ के निर्देशन में कार्यक्रम होगा।
- 19 जून को पुलिस लाइन में पायलट रिहर्सल, योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा
सोनीपत: नगराधीश डा. अनमोल ने शुक्रवार को बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा 21 जून को पुलिस लाइन में जिला स्तर पर नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। 19 जून को जिला स्तर पर पायलट रिहर्सल होगी और योग मैराथन आयोजित की जाएगी।
नगराधीश डा. अनमोल ने लघु सचिवालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि खंड स्तर पर संबंधित बीडीपीओ के निर्देशन में कार्यक्रम होगा। पहला योग प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 से 31 मई फिर 5 से 7 जून तथा 9 जून से 11 जून और अंत में 14 से 16 जून तक आयुष विभाग के योग शिक्षकों द्वारा योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। योग का संदेश घर-घर पहुंचाएंगे। एनसीसी, एनएसएस, स्काऊट-गाइड के विद्यार्थियों को शामिल किया जाए। पायलट रिहर्सल तथा मुख्य आयोजन दिवस के मौके पर अन्य जरूरी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें।
एसीपी नर सिंह, जिला आयुर्वेेद अधिकारी डा. सतपाल सिंह, डा. संजय, राजेश दलाल, संगीता, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल केएस दलाल, शिक्षा विभाग के एईओ कर्मबीर सिंह, मार्केट कमेटी के सचिव जितेंद्र कुमार, डा. सुभाष सिसोदिया, आरोग्य भारती संस्था से आचार्य यशपाल, पतंजलि संस्था के श्रीभगवान गुप्ता, मंजीत दहिया, कैप्टन संजय श्योहराण, डीपीओ प्रवीन कुमारी, बीडीपीओ पूनम चंदा व दीपिका शर्मा, हरज्ञान सिंह आदि अधिकारीगण मौजूद थे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Find More Info here to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-international-yoga-day-will-be-organized-in-police-line-on-june-21-city-magistrate/ […]