सोनीपत: जैश पार्क से बिजली के ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने के दिए निर्देश
विधायक सुरेंद्र पंवार को रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन जैस पार्क सर्कल मॉडल टाऊन के पदाधिकारियों व अन्य क्षेत्रवासियों ने बताया कि पार्क के अंदर बिजली का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है, जिसकी वजह से बिजली की तारें भी पार्क के अंदर से क्रांस की हुई है।
- विधायक पंवार ने मॉडल टाऊन में कालोनिवासियों की सुनी समस्याएं
सोनीपत, (अजीत कुमार): विधायक सुरेंद्र पंवार ने मॉडल टाऊन स्थित जैश पार्क में पहुंचकर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने बताया कि पार्क के अंदर बिजली का ट्रांसफार्मर रखा गया है, जिसकी वजह से हादसे की संभावना बनी रहती है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने मौके पर ही बिजली निगम के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर बाहर शिफ्ट करने का निर्देश दिया।
विधायक सुरेंद्र पंवार को रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन जैस पार्क सर्कल मॉडल टाऊन के पदाधिकारियों व अन्य क्षेत्रवासियों ने बताया कि पार्क के अंदर बिजली का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है, जिसकी वजह से बिजली की तारें भी पार्क के अंदर से क्रांस की हुई है। इसकी वजह से कई बार हादसे की संभावना बनी रहती है। बिजली के तार तेज हवा में आपस में कनैक्ट हो जाते है, जिसकी वजह से चिंगारियां उठ जाती है। इसके साथ ही कई बार बच्चे पार्क में खेलते समय ट्रांसफार्मर के पास पहुंच जाते है। क्षेत्रवासी समस्या के बारे में प्रशासन को भी अवगत करवा चुके है, लेकिन समस्या जस की तस बनी रहती है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने मौके पर ही बिजली निगम के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर व बिजली की तारें शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शहर के अंदर जितने भी पार्क है बिजली निगम को एक सर्वें करवाकर उन पार्कों के अंदर से बिजली की तारें व ट्रांसफार्मर शिफ्ट करवाने चाहिए, क्योंकि पार्क में बड़ी संख्या में बच्चों से लेकर वरिष्ठजन तक सैर करने के लिए जाते है। इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इस दौरान सतीश सलूजा, संजीव बत्रा, राजेश मिड्डा, राजन खुराना, जोगिंद्र खुराना, महेंद्र खुराना, धर्मवीर, महेंद्र, रमेश मुखी, तिलक, विकास सहित बड़ी तादाद में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.