सोनीपत: गुप्तचर विभाग के इंस्पेक्टर जयभगवान सेवानिवृत हुए
डीएसपी अजीत ने कहा कि रिटायरमेंट की तारीख तो ज्वांइनिंग के दिन ही लिख जाती है। लेकिन कुछ ऐसे व्यक्ति होते हैं जो अपनी पहचान छोड़ जाते हैं, दूसरों के लिए जिनका जीवन उदाहरण बनता है।
- लाजवाब व्यक्तित्व दूसरों के लिए शानदार उदाहरण रहे जयभगवान: डीएसपी अजीत
सोनीपत, (अजीत कुमार): गुप्तचर विभाग के एसआई जयभगवान आंतिल 38 साल सवा सात महीने की सर्विस करने के साथ ही शुक्रवार को सेवनिवृत हो गए हैं। डीएसपी अजीत सिंह, इंस्पेक्टर इंद्रपाल, इंस्पेक्टर जसमेर, इंस्पेक्टर स्वर्ण, इंस्पेक्टर सुनील सब इंस्पेक्टर राजेंद्र पूरे स्टाफ के साथ मिल कर स्मृति चिह्न देकर विदाई दी।
डीएसपी अजीत ने कहा कि रिटायरमेंट की तारीख तो ज्वांइनिंग के दिन ही लिख जाती है। लेकिन कुछ ऐसे व्यक्ति होते हैं जो अपनी पहचान छोड़ जाते हैं, दूसरों के लिए जिनका जीवन उदाहरण बनता है। जिस साफगोई के साथ, जिस समर्पण भाव के साथ, जिस अनुशासनवद्धता के साथ जयभगवान ने अपने नौकरी के सफर काे पूरा किया। यह लाजवाब है। इसके साथ कमलजीत, आजाद, कुलदीप, सतेंद्र, लक्ष्मी, सुमन, रश्मि आदि जब विदाई दे रहे थे तो उनकी आंखें नम हो गई। जयभगवान ने कहा कि जब हम अपने घर में काम करते हैं, तो कोई गिला शिकवा शकायत नहीं होता। इसी तरह सर्विस के दौरान अपनी डयूटी को घर के काम की तरह करें। इससे दो लाभ होंगे पहला तो किसी कोई शिकायत नहीं होगी। दूसरा काम अच्छा होगा और परिणाम बेहतर मिलेगा। मुझे आप सभी सीनियर ने मार्गदर्शन दिया तो जूनियर ने मेरे कार्य में सहयोग दिया। सभी शुकराना सभी आभार यह आप सभी का प्यार मेरे लिए अनमोल है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.