सोनीपत: गुप्तचर विभाग के इंस्पेक्टर जयभगवान सेवानिवृत हुए

डीएसपी अजीत ने कहा कि रिटायरमेंट की तारीख तो ज्वांइनिंग के दिन ही लिख जाती है। लेकिन कुछ ऐसे व्यक्ति होते हैं जो अपनी पहचान छोड़ जाते हैं, दूसरों के लिए जिनका जीवन उदाहरण बनता है।

Title and between image Ad
  • लाजवाब व्यक्तित्व दूसरों के लिए शानदार उदाहरण रहे जयभगवान: डीएसपी अजीत

सोनीपत, (अजीत कुमार): गुप्तचर विभाग के एसआई जयभगवान आंतिल 38 साल सवा सात महीने की सर्विस करने के साथ ही शुक्रवार को सेवनिवृत हो गए हैं। डीएसपी अजीत सिंह, इंस्पेक्टर इंद्रपाल, इंस्पेक्टर जसमेर, इंस्पेक्टर स्वर्ण, इंस्पेक्टर सुनील सब इंस्पेक्टर राजेंद्र पूरे स्टाफ के साथ मिल कर स्मृति चिह्न देकर विदाई दी।

Sonipat: SI Jai Bhagwan of Intelligence Department retired.
सोनीपत: गुप्तचर विभाग के एसआई जयभगवान आंतिल सेवानिवृत होने पर।

डीएसपी अजीत ने कहा कि रिटायरमेंट की तारीख तो ज्वांइनिंग के दिन ही लिख जाती है। लेकिन कुछ ऐसे व्यक्ति होते हैं जो अपनी पहचान छोड़ जाते हैं, दूसरों के लिए जिनका जीवन उदाहरण बनता है। जिस साफगोई के साथ, जिस समर्पण भाव के साथ, जिस अनुशासनवद्धता के साथ जयभगवान ने अपने नौकरी के सफर काे पूरा किया। यह लाजवाब है। इसके साथ कमलजीत, आजाद, कुलदीप, सतेंद्र, लक्ष्मी, सुमन, रश्मि आदि जब विदाई दे रहे थे तो उनकी आंखें नम हो गई। जयभगवान ने कहा कि जब हम अपने घर में काम करते हैं, तो कोई गिला शिकवा शकायत नहीं होता। इसी तरह सर्विस के दौरान अपनी डयूटी को घर के काम की तरह करें। इससे दो लाभ होंगे पहला तो किसी कोई शिकायत नहीं होगी। दूसरा काम अच्छा होगा और परिणाम बेहतर मिलेगा। मुझे आप सभी सीनियर ने मार्गदर्शन दिया तो जूनियर ने मेरे कार्य में सहयोग दिया। सभी शुकराना सभी आभार यह आप सभी का प्यार मेरे लिए अनमोल है।

Connect with us on social media

Comments are closed.