सोनीपत: भारतीय सेना 76वें दिवस पर वीरांगनाओं को सम्मान किया
पूर्व सैनिकों के अलावा, शहीद हुए सैनिकों की विरागंनाओं को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत मेजर जनरल विश्म्बर दयाल ने कहा कि देशवासी सैनिकों के साहस एवं समर्पण पर गर्व महसूस करते हैं। 15 जनवरी 1949 को भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ बने थे।
सोनीपत (अजीत कुमार): भूतपूर्व सैनिक संगठन ने रविवार को बादशाही रोड एक गार्डन में 76वां सेना दिवस मनाया गया। सेना के सेवानिवृत मेजर जनरल एवं रक्षा विशेषज्ञ विश्म्बर दयाल ने बतौर मुख्यातिथि सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल रमेश सेतिया व ग्रुप कमांडर प्रमोद श्रीवास्तव ने विशिष्टातिथि शामिल हुए।
पूर्व सैनिकों के अलावा, शहीद हुए सैनिकों की विरागंनाओं को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत मेजर जनरल विश्म्बर दयाल ने कहा कि देशवासी सैनिकों के साहस एवं समर्पण पर गर्व महसूस करते हैं। 15 जनवरी 1949 को भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ बने थे। इसीलिए हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाते हैं। सैनिक परिवार संगठित रह कर एक दूसरे का सहयोग करें। गन्नौर में सीएसडी कैंटीन बनाने व ईसीएचएस की सुविधा शुरू करवाने में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर संगठन की गन्नौर ईकाई के अध्यक्ष ओमप्रकाश मलिक, सचिव कैप्टन एसएस दहिया ने सभी का फूलमालाओं से स्वागत किया। कैप्टन रिछपाल धनखड़, सुरेश अत्री, संगठन सचिव सुखबीर सिंह दहिया, विजयपाल त्यागी, रतन मलिक, सूबेदार भीम सिंह, सूबेदार राजपाल, दीवान सिंह आदि शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.