सोनीपत: भगत सिंह चौक का उद्घाटन एवं उनकी मूर्ति का लोकार्पण

दिल्ली कैम्प में रविवार को नवनिर्मित भगत सिंह चौक का उद्घाटन एवं उनकी मूर्ति का लोकार्पण पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन, मुख्यमंत्री के पूर्व मिडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन, पार्षद बबिता कौशिक ने किया। चौक का निर्माण कार्य महाराणा प्रताप युवा समिति के निवेदन पर मंत्री कोटे से मंजूर राशि द्वारा करवाया गया है। समिति के प्रधान अजीत सिंह एवं महासचिव सुभाष ने चौक का निर्माण करवाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Title and between image Ad
  • शहीद-ए-आजम भगत सिंह युवाओं के आदर्श जोश से लबरेज: कविता जैन

सोनीपत, (अजीत कुमार): शहीद-ए-आजम भगत सिंह युवाओं के आदर्श एवं प्रेरणा स्त्रोत हैं, उनके नाम के उद्घोष से ही युवा जोश से लबरेज होकर देश की आन-बान-शान के लिए मर मिटने को तैयार हो जाता है, इसलिए उन्हें एवं उनके साथियों राजगुरु, सुखदेव को शहीद का दर्जा मिलना ही चाहिए।

Sonipat: Inauguration of Bhagat Singh Chowk and inauguration of his statue.
सोनीपत: शहीद-ए-आजम भगत सिंह मूर्ति का लोकार्पण पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन, उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री।

दिल्ली कैम्प में रविवार को नवनिर्मित भगत सिंह चौक का उद्घाटन एवं उनकी मूर्ति का लोकार्पण पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन, मुख्यमंत्री के पूर्व मिडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन, पार्षद बबिता कौशिक ने किया। चौक का निर्माण कार्य महाराणा प्रताप युवा समिति के निवेदन पर मंत्री कोटे से मंजूर राशि द्वारा करवाया गया है। समिति के प्रधान अजीत सिंह एवं महासचिव सुभाष ने चौक का निर्माण करवाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

शिव बारात घर एवं धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में कविता जैन ने कहा कि शहीदों का सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है क्योंकि उन्होंने निःस्वार्थ भाव से देश की आजादी के लिए हंसते हंसते फांसी के फंदों को चूम लिया। राजीव जैन ने कहा कि शहीद सम्मान समिति के माध्यम से भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिलाने का अभियान लगातार चलाया जाता है और इसके लिए सभी को एक स्वर से मांग उठानी चाहिए। कार्यक्रम में महंत कर्णनाथ, पार्षद सुरेंद्र मदान, मुकेश सैनी, इन्दु वलेचा, मुकेश बत्रा, नरेश वर्मा, त्रिभुवन कौशिक, मंजीत दहिया, सुरेश कथूरिया, अनिल ठाकुर, अनुज छाबड़ा, वासुदेव सुखीजा, अनिल ग्रोवर, आदि लाजपत नगर दिल्ली कैम्प निवासी महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।

Connect with us on social media
Leave A Reply