सोनीपत: भगत सिंह चौक का उद्घाटन एवं उनकी मूर्ति का लोकार्पण
दिल्ली कैम्प में रविवार को नवनिर्मित भगत सिंह चौक का उद्घाटन एवं उनकी मूर्ति का लोकार्पण पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन, मुख्यमंत्री के पूर्व मिडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन, पार्षद बबिता कौशिक ने किया। चौक का निर्माण कार्य महाराणा प्रताप युवा समिति के निवेदन पर मंत्री कोटे से मंजूर राशि द्वारा करवाया गया है। समिति के प्रधान अजीत सिंह एवं महासचिव सुभाष ने चौक का निर्माण करवाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
- शहीद-ए-आजम भगत सिंह युवाओं के आदर्श जोश से लबरेज: कविता जैन
सोनीपत, (अजीत कुमार): शहीद-ए-आजम भगत सिंह युवाओं के आदर्श एवं प्रेरणा स्त्रोत हैं, उनके नाम के उद्घोष से ही युवा जोश से लबरेज होकर देश की आन-बान-शान के लिए मर मिटने को तैयार हो जाता है, इसलिए उन्हें एवं उनके साथियों राजगुरु, सुखदेव को शहीद का दर्जा मिलना ही चाहिए।
दिल्ली कैम्प में रविवार को नवनिर्मित भगत सिंह चौक का उद्घाटन एवं उनकी मूर्ति का लोकार्पण पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन, मुख्यमंत्री के पूर्व मिडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन, पार्षद बबिता कौशिक ने किया। चौक का निर्माण कार्य महाराणा प्रताप युवा समिति के निवेदन पर मंत्री कोटे से मंजूर राशि द्वारा करवाया गया है। समिति के प्रधान अजीत सिंह एवं महासचिव सुभाष ने चौक का निर्माण करवाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
शिव बारात घर एवं धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में कविता जैन ने कहा कि शहीदों का सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है क्योंकि उन्होंने निःस्वार्थ भाव से देश की आजादी के लिए हंसते हंसते फांसी के फंदों को चूम लिया। राजीव जैन ने कहा कि शहीद सम्मान समिति के माध्यम से भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिलाने का अभियान लगातार चलाया जाता है और इसके लिए सभी को एक स्वर से मांग उठानी चाहिए। कार्यक्रम में महंत कर्णनाथ, पार्षद सुरेंद्र मदान, मुकेश सैनी, इन्दु वलेचा, मुकेश बत्रा, नरेश वर्मा, त्रिभुवन कौशिक, मंजीत दहिया, सुरेश कथूरिया, अनिल ठाकुर, अनुज छाबड़ा, वासुदेव सुखीजा, अनिल ग्रोवर, आदि लाजपत नगर दिल्ली कैम्प निवासी महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.