सोनीपत: भाकियू (अ) की मासिक बैठक में रेलवे रोड पर भरने वाले पानी से निजात दिलाने की उठाई मांग

जिलाध्यक्ष जयभगवान मलिक ने बताया कि थोड़ी सी बरसात होने के बाद भी गन्नौर रेलवे स्टेशन से जीटी रोड तक बरसात का पानी सड़क पर जमा हो जाता है। जिस कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Title and between image Ad

गन्नौर, (अजीत कुमार): भारतीय किसान यूनियन (अ) की मासिक बैठक बुधवार को खेड़ी रोड स्थित जाट धर्मशाला में ब्लाक प्रधान बलजीत मलिक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष जयभगवान मलिक ने बताया कि थोड़ी सी बरसात होने के बाद भी गन्नौर रेलवे स्टेशन से जीटी रोड तक बरसात का पानी सड़क पर जमा हो जाता है। जिस कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। धान की रोपाई में किसान जुटे हुए हैं। बिजली संबंधित समस्या के कारण किसानों को दिक्कत आती है, इसलिए किसानों का पर्याप्त मात्रा में बिजली दी जानी चाहिए। बड़ी औद्योगिक का क्षेत्र से लल्हेडी गांव को जाने वाले रास्ते में स्ट्रीट लाइट लगनी चाहिए। स्ट्रीट लाइट न होने के कारण अंधेरे में लूटपाट की वारदात होती रहती हैं। इस मौके पर बलजीत, सुदामा, सुल्तान, जगबीर, सत्यवान, जगबीर, ओम, सुल्तान, रणधीर आदि मौजूद रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.