सोनीपत: आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप 7 पदक विजेताओं का स्वागत
पदक विजेता खिलाड़ियों में यश राणा व तन्मय ने स्वर्ण, भविष्य ने रजत, भवनिश, मनन, विशेष व देव ने कांस्य पदक प्राप्त किया। स्केटिंग कोच सुमनलता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन नेशनल आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है।
सोनीपत: हरियाणा स्टेट आइस स्केटिंग 7वीं चैम्पियनशिप जो कि 1 से 4 दिसम्बर 2023 को गुरूग्राम में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 1 रजत व 4 कांस्य पदकों सहित कुल 7 पदक जीते स्कूल में पहुंचने पर विजेताओं का मंगलवार को स्वागत किया।
पदक विजेता खिलाड़ियों में यश राणा व तन्मय ने स्वर्ण, भविष्य ने रजत, भवनिश, मनन, विशेष व देव ने कांस्य पदक प्राप्त किया। स्केटिंग कोच सुमनलता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन नेशनल आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। यश राणा, भविष्य व तन्मय इससे पहले भी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर चुके हैं। नेशनल चैम्पियनशिप में इन खिलाड़ियों से पदक के लिए शिरकत करेंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में 26 प्रकार के अलग-अलग खेलों का अभ्यास सुबह-सांय प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की देख-रेख में करवाया जाता है। विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर नेशनल व इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय में पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, व कोच सुमनलता ने आशीर्वाद दिया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.