सोनीपत: मानवता के धर्म की खुशबू से गृहस्थी महकती है: शंकरानंद महाराज
श्री स्वामी रामकृष्ण परमहंस महाराज जी की 81वीं पुण्यतिथि तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शंकरानंद जी महाराज ने कहा कि मानवता के धर्म की खुशबू से गृहस्थी महकती है। संतों ने गृहस्थ जीवन को खुशहाल बनाने का सूत्र सेवा के रुप में दिया। मानव सेवा करने ही प्रभु के सच्चे भक्त होते हैं। हरिद्वार से आए स्वामी ज्ञानानंद शास्त्री ने अध्यक्षता की।
- 81 वीं पुण्य तिथि स्वामी रामकृष्ण परमहंस की पुण्यतिथि पर गुरुजन स्मृति समारोह मनाया
- गन्नौर के अहीर माजरा बाड़े वाली कुटिया में तीन दिवसीय धार्मिक समारोह का समापन
गन्नौर, (अजीत कुमार): भूरी वाले धाम तलवंडी खुर्द लुधियाना (पंजाब) से आए स्वामी शंकारानंद जी महाराज ने कहा है कि संतों का संदेश विश्व में शांति स्थापित करने का रहा है। मानवीय सदभावनाओं को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया गया। तीन दिनों तक अमृत वाणी का पाठ हुआ है। बुधवार को भोग लगाया गया।
श्री स्वामी रामकृष्ण परमहंस महाराज जी की 81वीं पुण्यतिथि तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शंकरानंद जी महाराज ने कहा कि मानवता के धर्म की खुशबू से गृहस्थी महकती है। संतों ने गृहस्थ जीवन को खुशहाल बनाने का सूत्र सेवा के रुप में दिया। मानव सेवा करने ही प्रभु के सच्चे भक्त होते हैं। हरिद्वार से आए स्वामी ज्ञानानंद शास्त्री ने अध्यक्षता की।
स्वामी कमल सागर जी महन्त टांगड़ी धाम से, स्वामी रामानन्द शास्त्री गोपालपुर से, स्वामी कृष्ण देव जी दुल्हेड़ा से शामिल हुए। हरियाणा उतराखंड, पंजाब से आए संतों ने मानव कल्याण के लिए संदेश दिया। तेजपाल यादव जयपाल यादव सरपंच प्रतिनिधि नरेन्द्र यादव नीरज यादव जयभगवान एवम अन्य सतवादी सब संत शामिल हुए हैं। गांव खिजरपुर अहीर स्थित बाड़े वाली कुटिया में समापन पर पाठ की पूर्णाहुति देने के साथ ही विशाल भंडारा आयोजित किया। देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी संस्थापक एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने संतो आशीर्वाद लिया। कादियान ने कहा कि रामकृष्ण परमहंस एक महान संत, आध्यात्मिक गुरु एवं विचारक थे।
फोटो में देखें गन्नौर के अहीर माजरा बाड़े वाली कुटिया में तीन दिवसीय धार्मिक समारोह का समापन
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.