सोनीपत: नाला बनाने में रुकावट बना मकान गिराया
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अनिल चहल ने बताया कि नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई है। अब जल्द ही नाला निर्माण करवाया जाएगा क्योंकि नाला निर्माण में यह मकान रुकावट बना हुआ था। जिसके कुछ हिस्से को तोड़ा जाना था।
सोनीपत, (अजीत कुमार): खरखौदा में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने गांव झिंझोली गांव पुलिस बल के साथ पहुंचकर जेसीबी से एक मकान के हिस्से को तुड़वा दिया। हलालपुर झिंझोली मार्ग का निर्माण कार्य किया गया था। दोनों तरफ नालों का निर्माण कार्य किया जाना है। इसमें 26 लोगों के मकान सड़क में आए हुए थे।
पैमाइश करके उनमें से 25 मकान को पहले तोड़ा जा चुका है। एक मकान रह गया था। मकान मालिक ने आश्वासन दिया था कि वह खुद ही अपने मकान के उसे हिस्से को हटा लेगा जो हिस्सा पैमाइश में सरकार का आया हुआ है। लेकिन बार-बार कार्रवाई के बावजूद भी संबंधित मकान मालिक ने अपने मकान के हिस्से को नहीं तुड़वाया। चार बार पुलिस प्रशासन के साथ लोक निर्माण विभाग पहुंच चुका था लेकिन हर बार आश्वासन के चलते वापस लौट रहे थे। इधर पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनके मकान को जान बूझकर तोड़ा गया है। जबकि प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि अभी उनका मकान नहीं तोड़ा जाएगा। परिवार के सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। पीछे से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने गांव के कुछ लोगों के साथ मिलीभक्त करके यह कार्रवाई की है।
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अनिल चहल ने बताया कि नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई है। अब जल्द ही नाला निर्माण करवाया जाएगा क्योंकि नाला निर्माण में यह मकान रुकावट बना हुआ था। जिसके कुछ हिस्से को तोड़ा जाना था।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.