सोनीपत: हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड हरियाणा के राज्य के तीन लीडर ऑफ ट्रेनर्स मिले
कमिश्नर नरेंद्र आदित्य ने बिट्स पहना कर इनकी घोषणा की। हरियाणा राज्य में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड में केवल तीन एलटी हैं और तीनों ही एलटी सोनीपत जिला से हैं। राजकुमार अहलावत नफीस अली और आनंद सिंह के नाम शामिल हैं।
- हरियाणा के तीनों लीडर ऑफ ट्रेनर्स सोनीपत से
सोनीपत: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुर्जर में कार्यरत नफीस अली स्काउटिंग के सर्वोच्च ट्रेनिंग पद एलटी लीडर ऑफ ट्रेनर्स से सम्मानित किए गए हैं। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड हरियाणा के राज्य सचिव नवीन जयहिंद के नेतृत्व में बाबा हरिदास मंदिर झडोदा कलां दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का कैंप लगाया गया। इस कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त करके नफीसा अली ने एलटी का पद प्राप्त किया है। नेशनल कमिश्नर नरेंद्र आदित्य ने बिट्स पहना कर इनकी घोषणा की। हरियाणा राज्य में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड में केवल तीन एलटी हैं और तीनों ही एलटी सोनीपत जिला से हैं। राजकुमार अहलावत नफीस अली और आनंद सिंह के नाम शामिल हैं।
हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के अंतर्गत बाबा हरिदास मंदिर जड़ौदा कला में राष्ट्रीय स्तर के पांच दिवसीय कैंप में देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने शिरकत की। जिसमें जम्मू कश्मीर, हरियाणा, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश के स्काउट एंड गाइड के कैम्प में शामिल हुए।
विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई खेल कला एवं संस्कृति संबंधी कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस, एकल डांस, गायन, नाटक कला, आर्ट एंड क्राफ्ट तथा खेलों में परेड, बैंड, कबड्डी, रस्साकशी, दौड़ शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.