सोनीपत: एचसीएस चयनित आशु रापरिया का सीसीएएस जैन स्कूल ने किया स्वागत
समारोह में आशु रापरिया के पिता विरेंद्र रापरिया व भाई अक्षय रापरिया को भी सम्मानित किया गया। आशु रापरिया ने स्कूल के छात्रों से कहा कि उन्हें शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं समय समय पर उत्साहवर्धन से ही यह सफलता मिली है।
गन्नौर, (अजीत कुमार): जीटी रोड स्थित सीसीएएस जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल की पूर्व छात्रा आशु रापरिया का एचसीएस में चयन हुआ है। बुधवार को स्कूल में आशु रापरिया का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। स्कूल की प्राचार्या भूषण भाटिया, उप प्राचार्या शालिनी जैन व मोनिका पराशर आशु रापरिया का सम्मानित किया। प्राचार्या भूषण भाटिया ने बताया कि आशु बचपन से ही प्रतिभावन व्यक्तित्व की रही है। मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी आशु ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने स्कूल के दूसरे छात्रों से भी आशु रापरिया से प्रेरणा लेने की सीख दी।
समारोह में आशु रापरिया के पिता विरेंद्र रापरिया व भाई अक्षय रापरिया को भी सम्मानित किया गया। आशु रापरिया ने स्कूल के छात्रों से कहा कि उन्हें शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं समय समय पर उत्साहवर्धन से ही यह सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि स्कूल में दी जाने वाली शिक्षा को नियमित पढने से ही उपलब्धि हासिल की जा सकती है। इस दौरान जैन कालेज के प्राचार्य डा. मनोज कुमार ने भी आशु रापरिया को सम्मानित किया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.