सोनीपत: पीएम और सीएम के नेतृत्व में विकासशाील हरियाणा बनेगा: कविता जैन
केंद्र में मोदी सरकार ने साढ़े 9 वर्षों और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गरीबों को उनके सपने साकार करने के लिए कई योजनाओं को क्रियान्वित कराया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत गांव नैना ततारपुर में पूर्व मंत्री डा. कविता जैन ने जनसंवाद कार्यक्रम में यह बात कही है।
- विकसित भारत संकल्प यात्रा का नैना ततारपुर तथा पिनाना में जोशीला स्वागत
सोनीपत (अजीत कुमार): पूर्व मंत्री डा. कविता जैन ने कहा कि पीएम और सीएम के नेतृत्व में विकासशाील हरियाणा बनेगा। केंद्र में मोदी सरकार ने साढ़े 9 वर्षों और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गरीबों को उनके सपने साकार करने के लिए कई योजनाओं को क्रियान्वित कराया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत गांव नैना ततारपुर में पूर्व मंत्री डा. कविता जैन ने जनसंवाद कार्यक्रम में यह बात कही है।
भारत देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई।
गांव पिनाना में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक फ्री इलाज, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं, जिन्हें इस यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है।
कार्यक्रमों में उज्जवला योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को मुफ्त में गैस सिलेण्डर तथा गैस चूल्हे, आयुष्मान भारत योजना व चिरायु योजना के तहत चिरायु कार्ड, पेंशन कार्ड तथा स्वामित्व योजना के तहत प्रोपर्टी कार्ड वितरित किए। भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलराम कौशिक, बीडीपीओ उत्तम, परमवीर सैनी, पूनम देवी, गांव नैना ततारपुर की सरपंच शीतल तथा गांव पिनाना के सरपंच राजबीर आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.