सोनीपत: आहुलाना में हरियाणा उदय कार्यक्रम उत्सव सा माहौल बना
यह जिला सोनीपत के गन्नौर खंड में पौराणिक और ऐतिहासिक गांव आहुलाना है जहां सोनीपत जिला के हरियाणा उदय कार्यक्रम में 26 शिकायतों का निपटारा किया गया। ग्रामीणों की ओर से सरपंच सुनील देवी व उनके पति अजीत सिंह ने सीईओ जिला परिषद डा. सुशील मलिक को मांगपत्र सौंपा, सभी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया गया।
- गांव में रात्रिठहराव के दौरान अधिकारियों 26 समस्याओं का समाधान किया
- आहुलाना में शराब का ठेका इस बार आवंटित नहीं करने दिया जाएगा
सोनीपत: हरियाण उदय कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सोनीपत का दूसरा कार्यक्रम गन्नौर के गांव आहुलाना में किया गया जिसमें रात्रि ठहराव कर अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समाधान किया। विभागीय कर्मचारियों ने स्टाल लगा कर लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं गांव में जश्न का माहौल बना रहा।
अधिकारियों और ग्रामीणों में प्ले वे मैथड खेल-खेल में समस्याओं का समाधान करने शासन प्रशासन जनता के मध्य की दूरियां कम होती दिखाई दी तो वहीं गांव के लोगों की ओर से मेहमान नवाजी का सुन्दर स्वरुप भी देखने को मिला। कार्यक्रम खेल शामिल रहने से युवाओं ने शुक्रवार और शनिवार को 3 हजार पुराने गांव आहुलाना में उत्सव के रुप में मनाया। यहां पर वॉलीबाल, कबड़डी, रस्साकसी, मटका दौड़ के खेल प्रतियोगिताएं हुए तो वहीं पर मेद्यावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
यह जिला सोनीपत के गन्नौर खंड में पौराणिक और ऐतिहासिक गांव आहुलाना है जहां सोनीपत जिला के हरियाणा उदय कार्यक्रम में 26 शिकायतों का निपटारा किया गया। ग्रामीणों की ओर से सरपंच सुनील देवी व उनके पति अजीत सिंह ने सीईओ जिला परिषद डा. सुशील मलिक को मांगपत्र सौंपा, सभी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक ने की। गांव की सीमा में स्थापित शराब के ठेके को बाहर करवाने की मांग पर सीईओ डा. मलिक ने ग्रामीणों से कहा कि इस बार गांव में शराब का ठेका आवंटित ही नहीं करवायेंगे। इसके लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। ग्रामीणों की ओर से मृत्यु प्रमाण पत्र, अवैध कब्जे हटवाने, वृद्धाश्रम की जगह से आंगनवाड़ी केंद्र के स्थानांतरण, आवास योजना के लाभ की मांग, जमाबंदी-खसरा गिरदावरी, बीपीएल कार्ड आदि शामिल रही। ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया गया। सीईओ डा.सुशील मलिक ने कहा कि ग्रामीणों के घरद्वार पर ही उनकी समस्याओं की सुनवाई व समाधान करने यहां पर पहुंचे हैं। सभी ग्रामीणों को इसका लाभ मिले, जल संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी ग्रामीण अपना सहयोग करें।
12वीं की टॉपर केशू सहित 9 विद्यार्थियों को किया सम्मानित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 12वीं की छात्रा केशू सहित नौ विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। केशू विज्ञान संकाय में विद्यालय की टॉपर रही, विज्ञान संकाय में द्वितीय तनूज रापड़िया, कला संकाय में तृतीय रही ज्योति तथा 10वीं कक्षा में विद्यालय में प्रथम अनिकेत रंगा, द्वितीय लक्ष्य को सम्मानित किया। भाषण स्पर्धा में प्रथम रही शिवानी, पोस्टर मेकिंग में प्रथम रही साहिबा, निबंध लेखन में प्रथम रही नीतू व पेंटिंग स्पर्धा में प्रथम रही प्रीति को पुरस्कृत किया गया।
यह अधिकारी रहे शामिल
एसडीएम डा. निर्मल, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल सिंह, उप-जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र छिक्कारा, बीडीपीओ पूनम चंदा, तहसीलदार मनोज, इलैक्शन तहसीलदार सरला कौशिक, एक्सईएन कुलबीर सिंह, बीईओ सतीश शर्मा, सहायक रोजगार अधिकारी मनोज ग्रोवर, डा. टीना आनंद, रमेश कुमार, अजीत सिंह, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान बहादुर सिंह, प्रकाशा, सरूपा नंबरदार, महेंद्र सिंह, लछन पंडित, महिपाल आदि गणमान्य व्यक्ति तथा अधिकारीगण मौजूद थे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.