सोनीपत: हरियाणा कला परिषद ने कन्या महाविद्यालय में लगाई हरियाणवी नृत्य कार्यशाला
कालेज प्रवक्ता डा. प्रदीप राठी ने बताया कि हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेंद्र शर्मा के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन हुआ।
गन्नौर, (अजीत कुमार): हरियाणा कला परिषद द्वारा जैन कन्या महाविद्यालय में 20 दिवसीय हरियाणवी कला व साहित्य प्रचार प्रशिक्षण व कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। कालेज के प्राचार्य डा. मनोज कुमार ने कार्यशाला प्रशिक्षक अमित भारद्वाज व सहायक मोहित शर्मा का पुष्पपुंज देकर स्वागत किया। कालेज प्रवक्ता डा. प्रदीप राठी ने बताया कि हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेंद्र शर्मा के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला 20 दिन तक चलेगी। जिसमें छात्राओं को हरियाणवी नृत्य व गायन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कार्यशाला में जैन कालेज की 50 छात्राएं भाग ले रही हैं। 6 अगस्त को कार्यशाला का समापन होगा।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.