सोनीपत: हरिहर योजना को लागू करने वाला देश का पहला राज्य हरियाणा
उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बेसहारा, बेघर या परित्यक्त व आत्मसमर्पित बच्चों का पालन-पोषण, मुफ्त शिक्षा व रोजगार के लिए आरम्भ की गई हरिहर योजना के तहत मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर में आयोजित कार्यक्रम में गुरूवार को 11 बच्चों को सरकारी विभागों में नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे।
- हिमांशु को रेवेन्यू विभाग में ग्रुप-सी के पद के लिए दिया नियुक्ति पत्र
सोनीपत: हरियाणा सरकार ने हरिहर योजना अनाथ बच्चों के कल्याण और देखभाल के लिए लागू की गई इसी के अंतर्गत उपायुक्त ललित सिवाच ने हिमांशु को राजस्व विभाग में ग्रूप सी के पद के लिए शुक्रवार को नियुक्ति पत्र दिया है।
उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बेसहारा, बेघर या परित्यक्त व आत्मसमर्पित बच्चों का पालन-पोषण, मुफ्त शिक्षा व रोजगार के लिए आरम्भ की गई हरिहर योजना के तहत मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर में आयोजित कार्यक्रम में गुरूवार को 11 बच्चों को सरकारी विभागों में नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। इन 11 बच्चों में 9 लड़कियां व 2 लडक़े हैं, जिसमें जिला सोनीपत से हिमांशु शामिल है। मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर में आयोजित कार्यक्रम में सोनीपत से महिला एवं बाल विकास संरक्षण अधिकारी आरती हिमांशु को लेकर पहुंची थी।
उपायुक्त ललित सिवाच ने हिमांशु को उपायुक्त कार्यालय कैथल में रेवेन्यू विभाग में ग्रुप-सी के पद पर नियुक्ति पत्र देते हुए हिमांशु को बधाई दी और कहा कि नौकरी में पूरी लग्न और ईमानदारी के साथ कार्य करें। महिला एवं बाल विकास संरक्षण अधिकारी आरती, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी ममता शर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी आरती, लेखाकार बबीता शर्मा उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.