सोनीपत: अतिथि अध्यापकों ने नियमित करने की मांग की विधायक को ज्ञापन दिया
अतिथि अध्यापकों ने कहा कि प्रदेश में अतिथि अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा देते हुए 17 वर्ष हो गए हैं। उन्हें नियमित अध्यापकों की तुलना में एक तिहाई वेतन दिया जा रहा है।
सोनीपत: खरखैदा क्षेत्र के विधायक जयवीर सिंह को सोमवार को अतिथि अध्यापकों ने नियमित करने की मांग केा लेकर ज्ञापन सौंपा है। अतिथि अध्यापकों ने कहा कि प्रदेश में अतिथि अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा देते हुए 17 वर्ष हो गए हैं। उन्हें नियमित अध्यापकों की तुलना में एक तिहाई वेतन दिया जा रहा है। अन्य सुविधा भी न देकर भेदभाव किया जा रहा है।
इन्होनें कहा कि सरकार द्वारा जांच सिक्योरिटी गेस्ट टीचर सर्विस एक्ट बनाया गया था। जिसमें वर्ष में दो बार महंगाई भत्ते के बराबर वेतन बढ़ोतरी का प्रावधान किया गया था। लेकिन वह मिलना बंद हो गया है। मौजूदा सरकार द्वारा अतिथि अध्यापकों को नियमित करने व एरियर देने की बात कही गई थी। लेकिन मौजूदा सरकार के 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी अतिथि अध्यापकों की मांग को पूरा नहीं की गई है। उन्होंने विधायक जयवीर सिंह से मांग की कि विधानसभा में प्रस्ताव पास करवाकर उन्हें नियमित करावाएं। राजेश, सीमा, विनोद, सुमन, रीना आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.