सोनीपत: लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने गारंटी : विधायक मोहन लाल

विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास करने का जो दृढ़ संकल्प लिया है वह सराहनीय है। जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वे मोदी जी की गारंटी वैन के पास आकर अपनी जुबानी अपनी कहानी सुनाकर सरकार की योजनाओं की सराहना कर रहे थे।

Title and between image Ad
  • विधायक मोहनलाल बड़ौली ने किया गांव सेवली व प्रीत्तमपुरा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का किया शुभारंभ

सोनीपत (अजीत कुमार): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने की गारंटी के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को गांव सेवली व प्रीत्तमपुरा पहुंची और लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ देते हुए जागरूक किया। राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Sonipat: Guarantee to provide benefits of government schemes to beneficiaries: MLA Mohan Lal
सोनीपत: विधायक मोहनलाल बड़ौली विकसित भारत संकल्प यात्रा के जनसंवाद कार्यक्रम में।

विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास करने का जो दृढ़ संकल्प लिया है वह सराहनीय है। जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वे मोदी जी की गारंटी वैन के पास आकर अपनी जुबानी अपनी कहानी सुनाकर सरकार की योजनाओं की सराहना कर रहे थे। गांव में आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलेंडर, नि:शुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा जैसी किसी भी योजना से अब तक किन्हीं कारणों से वंचित रह गए हैं, उन्हें वैन के पास आयोजित कार्यक्रम में मौके पर ही योजनाओं का लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है।

विधायक मोहनलाल बड़ौली ने स्टॉल्स का अवलोकन किया, उपस्थित लोगेां को शपथ दिलाई। गर्भवति महिलाओं को फल वितरित किए। उज्जवला योजना की पात्र महिलाओं को गैस चूल्हे और सिलेण्डर दिए। आयुष्मान चिरायु योजना के तहत पात्र लोगों को चिरायु कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन सुना। ब्लॉक समिति राई के चेयरमैन प्रदीप सबोली, बीडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, नंदकिशोर, पार्षद राकेश, अंजलि बजाज, विनोद बैरागी, अशोक भारद्वाज, वेदपाल शास्त्री, परमजीत, नरेश कुमार, कृष्ण कुमार नांगल, गांव सेवली के सरपंच प्रशांत, गांव बहालगढ के सरपंच राजेश, गांव औरंगाबाद के सरपंच शिवम, गांव प्रीत्तमपुरा की सरपंच प्रीति, एसईपीओ सुरेन्द्र पुनिया, गांव नाथूपुर के सरपंच साहब सिंह आदि शामिल रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.