सोनीपत: बाबा धाम से सोनीपत धाम तक भव्य निशान यात्रा निकाली
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने बाबा धाम पंहुचकर खाटूश्याम के दरबार में माथा टेका एवं निशान यात्रा का शुभारम्भ किया। श्रद्धालुओं के साथ राजीव जैन भी हाथ में ध्वजा लिए साथ चले।
सोनीपत, (अजीत कुमार): श्याम फाल्गुन महोत्सव के उपलक्ष में बाबा धाम से सोनीपत धाम तक बुधवार को भव्य निशान यात्रा निकाली गई। इसमें हजारों महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे खाटूश्याम की ध्वजा को लेकर नाचते गाते शहर में विभिन्न बाजारों से होते हुए सोनीपत धाम तक पंहुचे।
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने बाबा धाम पंहुचकर खाटूश्याम के दरबार में माथा टेका एवं निशान यात्रा का शुभारम्भ किया। श्रद्धालुओं के साथ राजीव जैन भी हाथ में ध्वजा लिए साथ चले।
राजीव जैनने कहा है कि खाटूश्याम का गुणगान तीन बाणधारी, कलयुग के अवतारी, हारे का सहारा के रूप में किया जाता है और जो भक्त दरबार में पंहुचता है उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। श्रद्धालुओं का राजस्थान में रींगस तथा चुलकाना धाम की अग्रसर होना सनातन धर्म को मजबूत कर रहा है। आयोजकों की ओर से राजीव जैन को पगड़ी एवं शाल भेंट किया गया।
यात्रा में राजीव गोयल, राकेश मित्तल, अनुज मंगला, नीरज सैनी, संजीत दहिया, पवन दहिया, प्रवीण मित्तल, आनंद सरोहा, राहुल वर्मा, मोहित गोयल, दीपक जैन, अभी दहिया, प्रवीण दहिया सहित हजारों श्याम बाबा के श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.