सोनीपत: आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों को जल्द पूरा करें सरकार: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
टीका राम एजुकेशन सोसायटी के प्रधान सुरेन्द्र सिंह दहिया ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि टीकाराम एजुकेशन सोसायटी की विकास यात्रा शानदार रही है। खेल, शिक्षा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
- किसानों से अपील कर कहा, शांतिपूर्ण ढंग से मांग कर रहे है
- बेटी शिक्षित होती है तो दो परिवारों का नाम रोशन करती है
सोनीपत, (अजीत कुमार): हरियाणा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसानों के दिल्ली कूच पर बोले कि किसानों की मांगे जायज हैं। सरकार को शीघ्र उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए। सोनीपत के द गर्ल्स मॉडल स्कूल के कार्यक्रम में गुरुवार को पहुंचे थे। देर शाम को किसानों की सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक है, उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उद्घाटन समारोह के बाद मंच से संबोधित में संस्था के कार्य की सराहना की वहीं यह भी कहा है कि बेटियों की शिक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। टीकाराम संस्था ने खूब प्रगति की है। जब तक लड़कियां शिक्षित होगी ताे समाज आगे बढ़ेगा। बेटी शिक्षित होती है तो दो परिवारों का नाम रोशन करती है।
टीका राम एजुकेशन सोसायटी के प्रधान सुरेन्द्र सिंह दहिया ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि टीकाराम एजुकेशन सोसायटी की विकास यात्रा शानदार रही है। खेल, शिक्षा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
टीकाराम बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र राणा ने कार्यक्रम के शुभारंभ में संस्था की गतिविधियों एवं उपलब्धियां को प्रस्तुत किया व डॉ. उर्मिल हुड्डा ने मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह हुड्डा व संस्था के प्रधान सुरेंद्र सिंह दहिया का स्वागत किया। समारोह में सभी संस्थानों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
सोनीपत विधायक सुरेन्द्र पंवार, गोहाना विधायक से जगबीर मलिक, खरखौदा से विधायक जयबीर सिंह, बरोदा से विधायक इंदु राज नरवाल (भालू), सफीदों से विधायक सुभाष गंगोली, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व विधायक संत कुमार, मोनू हुड्डा, निखिल मदान महापौर सोनीपत, सुखबीर फरमाना, कर्नल रोहित चौधरी, चक्रवर्ती शर्मा व टीका राम एजुकेशन सोसायटी के उप्रधान राम चंद्र शास्त्री, भूपेन्द्र सिंह दहिया, रंजीत मलिक, अमन दहिया, अभय दहिया आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.