सोनीपत: सरकार ने अंत्योदय व कल्याण योजनाओं का पिटारा खोला है: सांसद कौशिक

देश-प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद  के रूप में मोदी जी की केंद्र व राज्य सरकार की गारंटी वैन चल रही है। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सांसद कौशिक ने गांव नाहरी पाना सिखान में बनाई जा रही डिजीटल लाईब्रेरी हॉल व श्मशान घाट के रास्ते का शिलान्यास तथा गांव में बनी ओपन जिम का उद्घाटन किया।

Title and between image Ad
  • सांसद ने डिजीटल लाईब्रेरी हाल व श्मशान घाट के रास्ते के शिलान्यास के साथ-साथ ओपन जिम का उद्घाटन किया

सोनीपत, (अजीत कुमार): सासंद रमेश कौशिक ने शनिवार को बतौर मुख्यातिथि कहा कि सरकार ने अंत्योदय व कल्याणकारी योजनाओं को पिटारा खोला है। देश-प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद  के रूप में मोदी जी की केंद्र व राज्य सरकार की गारंटी वैन चल रही है। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सांसद कौशिक ने गांव नाहरी पाना सिखान में बनाई जा रही डिजीटल लाईब्रेरी हॉल व श्मशान घाट के रास्ते का शिलान्यास तथा गांव में बनी ओपन जिम का उद्घाटन किया।

Sonipat: Government has opened the box of Antyodaya and welfare schemes: MP Kaushik
सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक विकास कार्यो का उद्घटन करते हुए, गर्भवती महिलाओं को फल भेंट करते हुए, विधायक माेहन लाल संबोधित करते हुए, सासंद रमेश कौशिक संबोधित करते हुए।
Sonipat: Government has opened the box of Antyodaya and welfare schemes: MP Kaushik
सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक विकास कार्यो का उद्घटन करते हुए, गर्भवती महिलाओं को फल भेंट करते हुए, विधायक माेहन लाल संबोधित करते हुए, सासंद रमेश कौशिक संबोधित करते हुए।

राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महसूस किया कि सरकारी सिस्टम में ऐसी कमियां व खामियां हैं, जिनके कारण आम आदमी को किसी योजना अथवा सेवा का पात्र होते हुए भी बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। इस अभियान के अब सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। अब सरकार और नागरिक के बीच कोई बिचौलिया नहीं है।

Sonipat: Government has opened the box of Antyodaya and welfare schemes: MP Kaushik
सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक विकास कार्यो का उद्घटन करते हुए, गर्भवती महिलाओं को फल भेंट करते हुए, विधायक माेहन लाल संबोधित करते हुए, सासंद रमेश कौशिक संबोधित करते हुए।

मोदी जी की गारंटी वैन के पास अपनी जुबानी अपनी कहानी सुनाई शहरी आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलेंडर, नि:शुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा जैसी किसी भी योजना से अब तक किन्हीं कारणों से वंचित रह गए हैं, उन्हें वैन के पास आयोजित कार्यक्रम में मौके पर ही योजनाओं का लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है। उपस्थित ग्रामीणों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प की शपथ दिलाई। सांसद रमेश कौशिक ने गांव की गर्भवति महिलाओं को फल वितरित किए। एसडीएम अमित कुमार, देवेन्द्र कौशिक, राई ब्लॉक समिति के चेयरमैन प्रदीप सबोली, नगर निगम पार्षद पुनीत राई, पार्षद राकेश, परमजीत, बीडीपीओ सुरेन्द्र आर्य, एसईपीओ कप्तान, डॉ. निर्मल दहिया, मंजीत, नंदकिशोर, गोपाल वर्मा, हितेन्द्र दहिया, गांव नाहरी पाना सिखान की सरपंच वर्षा रानी तथा दीपक आदि शामिल रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.