सोनीपत: योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए सरकार सजग:चेयरपर्सन मोनिका दहिया
देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आमजन तक सरकार की नीतियों का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
- कार्यक्रम में चेयरपर्सन ने ग्रामीणों को दिलाई हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ
सोनीपत (अजीत कुमार): सरकारी योजनाओं का प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को खरखौदा ब्लॉक के गांव मण्डौरा तथा मण्डौरी पहुंची, जहां जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया व ग्रामीणों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आमजन तक सरकार की नीतियों का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
चेयरपर्सन ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की जानकारी सांझा करते हुए कहा कि इस तरह की योजनाएं विपति में व्यक्ति का बड़ा सहारा बनती हैं। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अंत्योदय परिवारों को पांच लाख रुपए तक कैशलैश इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। जनसंवाद कार्यक्रम में चेयरपर्सन ने उपस्थित ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई। उज्ज्वला योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को गैस सिलेंडर तथा गैस चूल्हे भेंट किए। गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किए। आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत लाभार्थियों को एलआईसी पॉलिसी वितरित की। लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड तथा प्रोपर्टी कार्ड दिए गए।
जिला परिषद की पूर्व चेयपर्सन मीना नरवाल, पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया, भाजपा नेता रविन्द्र दिलावर, ब्लॉक समिति खरखौदा के चेयरमैन सितेन्द्र दहिया, बीडीपीओ दीपिका शर्मा, गांव मण्डौरा के सरपंच अनिल दहिया, प्रिंसीपल सुनील लाकड़ा, मनीष नरवाल, गांव मण्डौरी की सरपंच प्रिया आदि शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.