सोनीपत: मोदी-मनोहर सरकार की गारंटी के साथ मिला योजनाओं का लाभ: विधायक मोहनलाल बड़ौली

रविवार को खरखौदा ब्लॉक के गांव पाई व नसीरपुर चौलका में लोगों ने जोरदार स्वागत किया। यात्रा के अंतर्गत आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने बतौर मुख्यातिथि किया।  

Title and between image Ad
  • गांव पाई और नसीरपुर चौलका में आयोजित कार्यक्रम का विधायक मोहनलाल बड़ौली ने किया शुभारंभ

सोनीपत: विधायक मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि मोदी व मनोहर सरकार की गारंटी के साथ योजनाअें को लाभ मिल रहा है। रविवार को खरखौदा ब्लॉक के गांव पाई व नसीरपुर चौलका में लोगों ने जोरदार स्वागत किया। यात्रा के अंतर्गत आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने बतौर मुख्यातिथि किया।

Sonipat: Got the benefits of the schemes with the guarantee of Modi-Manohar government: MLA Mohanlal Badoli
सोनीपत: गांव पाई और नसीरपुर चौलका में विधायक मोहनलाल बड़ौली के विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम से संबंधित फोटो।

विधायक ने कार्यक्रमों में नागरिकों को दिलाई हमारा संकल्प-विकसित भारतकी शपथ दिलाई कि सभी नागरिक देश को विकसित बनाने के लिए अपनी भूमिका निभाएंगे। संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभांवित किया गया। गांवों की महिलाओं को मुफ्त में उज्जवला योजना के तहत गैस चुल्हे और सिलेण्डर वितरित किए। सूचना, जन संपर्क, भाषा तथा सांस्कृतिक विभाग की भजन मंडली ने गीत, भजन व रागिनियों के माध्यम से कल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी। स्कूली छात्राओं ने भी मनोहारी नृत्य-गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किए। विधायक बड़ौली ने लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत प्रोपर्टी आईडी और चिरायु कार्ड बांटे। दसवीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली गांव पाई की छात्रा रिया को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान ने लोगों की सोच में परिवर्तन लाया है।

Sonipat: Got the benefits of the schemes with the guarantee of Modi-Manohar government: MLA Mohanlal Badoli
सोनीपत: गांव पाई और नसीरपुर चौलका में विधायक मोहनलाल बड़ौली के विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम से संबंधित फोटो।

गांव नसीरपुर चौलका की प्रीति ने बताया कि उन्होंने प्रधामंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ उठाते हुए तीन किश्तों में 05 हजार रूपये की आर्थिक मदद हासिल की। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती हूं। गांव निवासी निर्मला ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों अपना हेरनिया का आप्रेशन करवाया था, जिसका सारा खर्च आयुष्मान कार्ड की सहायता से सरकार द्वारा वहन किया गया, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती हूं।

Sonipat: Got the benefits of the schemes with the guarantee of Modi-Manohar government: MLA Mohanlal Badoli
सोनीपत: गांव पाई और नसीरपुर चौलका में विधायक मोहनलाल बड़ौली के विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम से संबंधित फोटो।

गांव पाई निवासी कीमी ने बताया कि उन्हें उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में गैस चुल्हा और सिलेण्डर मिला है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करती हूं। खरखौदा ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया, मीना नरवाल, प्रीत्तम खौखर, मनीष नरवाल, राजेश खुल्लर, बीडीपीओ दीपिका शर्मा, सीडीपीओ निर्मला, गांव पाई के सरपंच अश्वनी, गांव चौलका के सरपंच राकेश, राजेश आदि शामिल रहे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.