सोनीपत: परमेश्वर ने मानव जीवन प्रदान करके हम पर उपकार किया है: आचार्य योगेश
परमेश्वर कण कण में विद्यमान हैं और सर्व शक्तिशाली हैं। डीएवी स्कूल के विद्यर्थियों ने आर्य समाज से संबंधित कई प्रश्न पूछे, जिनका जवाब आचार्य योगेश ने दिया।
गन्नौर, (अजीत कुमार): आर्य समाज मंदिर गन्नौर शहर के 67वें वार्षिकोत्सव समारोह की दूसरे दिन यज्ञ व धार्मिक अनुष्ठान किए गए। यज्ञोपरांत घरौंडा से आमंत्रित संगीतरत्न कुलदीप भास्कर ने प्रभु भक्ति के गीत प्रस्तुत किए। सत्य किरण दीवान एवं संतोष आर्य ने सामाजिक एवं ऋषि दयानंद के गीत प्रस्तुत करके मंत्र मुग्ध किया। आचार्य योगेश शास्त्री ने बताया कि परमेश्वर ने मानव जीवन प्रदान करके हम पर उपकार किया है। परमेश्वर कण कण में विद्यमान हैं और सर्व शक्तिशाली हैं। डीएवी स्कूल के विद्यर्थियों ने आर्य समाज से संबंधित कई प्रश्न पूछे, जिनका जवाब आचार्य योगेश ने दिया। कार्यक्रम में डा. सौरभ प्रेम मेहता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। आर्य समाज की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. महेंद्र आहूजा, प्रीतम लाल आहूजा, डा. शोभा आहूजा, प्रताप चंद भूटानी, दिनेश टुटेजा, महेंद्र कामरा, दिनेश पाहूजा, दिनेश मुखीजा आदि मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan