सोनीपत: एजेंसी खेतों के रास्तों का निर्माण करवाएं:उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार
उपायुक्त ने कहा कि किसी किसान के एक जगह 10 एकड़ जमीन थी और राजस्व रिकार्ड के अनुसार उसके खेत तक रास्ता था लेकिन एक्सप्रेसवे के निर्माण से उसके खेत चक के दो भाग हो गए और एक चक तक तो रास्ता रह गया और एक्सप्रेस-वे की दूसरी साईड बचे खेत का रास्ता बंद हो गया था उस खेत को भी नजदीक स्थित रास्ते से जोड़ा जाए।
- खेतों में नया रास्ता लगवाने के लिए कानूनगो व पटवारी 31 दिसंबर तक करें रिपोर्ट तैयार
सोनीपत, नरेंद्र शर्मा परवाना: उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने एनएचएआई व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे के बनने से जिन किसानों के चकबंदी या तकसीम के समय लगे रास्ते बंद हो गए हैं, उनके रास्तों का निर्माण करवाएं। गांव पुठी, रूखी, गंगेसर, बुटाना खेतलान आदि के किसानों को हुई परेशानियों के समाधान के लिए की किसानों व एचएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक में बोल रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि किसी किसान के एक जगह 10 एकड़ जमीन थी और राजस्व रिकार्ड के अनुसार उसके खेत तक रास्ता था लेकिन एक्सप्रेसवे के निर्माण से उसके खेत चक के दो भाग हो गए और एक चक तक तो रास्ता रह गया और एक्सप्रेस-वे की दूसरी साईड बचे खेत का रास्ता बंद हो गया था उस खेत को भी नजदीक स्थित रास्ते से जोड़ा जाए। सभी संबंधित कानूनगो व पटवारी मौका मुआयना कर जिन खेतों में नए रास्ते लगाने हैं उसकी 31 दिसंबर तक रिपोर्ट तैयार करें ताकि एनएचएआई उन खेतों को रास्ता देने के लिए भूमि का अधिग्रहण कर सके।
बैठक में कुछ गांवों के सरपंचों ने मांग रखी कि उनकी पंचायत की अधिग्रहण हुई जमीन के पैसे नहीं मिले हैं तो इस बारे उपायुक्त ने एनएचएआई विभाग के पीडी जगभूषण को निर्देश दिए कि इस बारे मुख्यालय बात करें ताकि इन पंचायतों को पैसा मिल सके। डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित एनएचएआई विभाग के अधिकारी व विभिन्न गांवों के किसान मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.