सोनीपत: मतगणना केंद्र की तैयारी का जरनल ऑब्जर्वर डॉ. मंजुला एन ने जायजा लिया

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि मंगलवार 4 जून को होने वाली लोकसभा आम चुनाव की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी करी ली गई हैं। छ: विधानसभा क्षेत्रों राई, गन्नौर, खरखौदा, सोनीपत, गोहाना तथा बरोदा की मतगणना के लिए मतगणना टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों को द्वितीय मतगणना प्रशिक्षण दिया गया है। मतगणना टीम में मतगणना ऑब्जर्वर, माइक्रो आब्जर्वर व मतगणना सहायक शामिल रहे।

Title and between image Ad
  • उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने भी इनके साथ बिट्स कॉलेज मोहाना का दौरा किया

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत लोकसभा को लेकर बिट्स कॉलेज मोहाना में जिला की छ: विधानसभाओं की मतगणना के लिए जनरल ऑब्जर्वर डॉ. मंजुला एन व उपायुक्त ने बिट्स कॉलेज मोहाना में सोमवार को जायजा लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि मंगलवार 4 जून को होने वाली लोकसभा आम चुनाव की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी करी ली गई हैं। छ: विधानसभा क्षेत्रों राई, गन्नौर, खरखौदा, सोनीपत, गोहाना तथा बरोदा की मतगणना के लिए मतगणना टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों को द्वितीय मतगणना प्रशिक्षण दिया गया है। मतगणना टीम में मतगणना ऑब्जर्वर, माइक्रो आब्जर्वर व मतगणना सहायक शामिल रहे।

मतगणना ऑब्जर्वर डॉ. एस आशा व ऊषा रानी एनसी, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, सीईओ जिला परिषद डॉ० सुशील कुमार, एसडीएम गोहाना विवेक आर्य, एसडीएम गन्नौर निर्मल नागर, एसडीएम खरखौदा श्वेता सुहाग, एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, नगराधीश पूजा कुमारी, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त रेणुका, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, निर्वाचन तहसीलदार निदेश शर्मा, डीआईओ विशाल सैनी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 4 जून को सुबह सबसे पहले पोस्टल बेल्ट पेपर व ईडीसी की गिनती की जाएगी। पोस्टल बेल्ट पेपर व ईडीसी के गिनती के लिए अलग हॉल में व्यवस्था की गई है जहां ड्यूटी पर कार्यरत ऑपरेटर वैध पोस्टल बेल्ट पेपर व ईडीसी की गिनती करेंगे। मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी रहेगी। मतगणना के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस बल तैनात है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.