सोनीपत: गन्नौर को प्रदेश में विकास का माॅडल बना कर दिखाएंगे: विधायक देवेंद्र कादियान
समीक्षा करने के बाद विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो पैसा विकास कार्यों के लिए दिया गया है वो सही तरीके से लगना चाहिए और सभी विकास कार्य समय सीमा के अंदर पूरे होने चाहिए।
- ग्रामीण विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
सोनीपत, अजीत कुमार: गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने गन्नौर में सांसद निधि, विधायक निधि, डी प्लान के तहत वर्तमान में चल रहे व भविष्य में होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा करने के बाद विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो पैसा विकास कार्यों के लिए दिया गया है वो सही तरीके से लगना चाहिए और सभी विकास कार्य समय सीमा के अंदर पूरे होने चाहिए। समीक्षा बैठक में एसडीएम डा. निर्मल नागर, बीडीपीओ गन्नौर पूनम चंदा व बीडीपीओ मुरथल अंकुर कुमार भी उपस्थित रहे। कादियान ने उन कामों की भी सूचि मांगी जिनके लिए सरकार की तरफ से तो ग्रांट मिल चुकी है, लेकिन प्रशासनिक तौर मंजूरी न मिलने की वजह से वह शुरू नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रशासनिक अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत इन सभी कामों को भी जल्द से जल्द शुरू करवाएंगे। कादियान ने कहा कि गन्नौर को विकास के मामले में पिछड़ने नहीं देंगे। जिस विश्वास के साथ लोगों ने उन्हें विधायक बनाया है वह उस पर खरा उतर कर रहेंगे। गन्नौर को पूरे प्रदेश में विकास का माॅडल बना कर दिखाएंगे, इसी संकल्प के साथ वह पूरा पांच साल लगातार काम करेंगे। उन्होंने अधिकारियों से अपना काम ईमानदारी से करने की अपील की, साथ ही चेताया भी यदि अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी होगी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.