सोनीपत: गांव बरोणा में फिर गैंगवार, मुनिया के भाई की हत्या से दहशत

गांव बरोणा में लंबे समय से रवि उर्फ मुनिया (नीरज बवाना गैंग) और रवि उर्फ लांबा (राजेश बवाना गैंग) के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। इस रंजिश की शुरुआत 2017 में हुई थी, जब मुनिया के भाई दिनेश की हत्या कर दी गई थी और उसकी मां कमला घायल हो गई थी।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत में खंड खरखौदा के गांव बरोणा में कुख्यात गैंगस्टर रवि उर्फ मुनिया के भाई बृजेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। गांव बरोणा में नीरज बवाना और राजेश बवाना गैंगों से जुड़े दो परिवारों के बीच कई सालों से चली आ रही रंजिश के कारण यह चौथी हत्या है। हमलावरों ने बृजेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे आसपास के लोग इसे पटाखों की आवाज समझ बैठे।

गांव बरोणा में लंबे समय से रवि उर्फ मुनिया (नीरज बवाना गैंग) और रवि उर्फ लांबा (राजेश बवाना गैंग) के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। इस रंजिश की शुरुआत 2017 में हुई थी, जब मुनिया के भाई दिनेश की हत्या कर दी गई थी और उसकी मां कमला घायल हो गई थी। इसके बाद 2018 में लांबा के पिता अतर सिंह और उसके भाई जोगेंद्र की भी हत्या हुई। अब मुनिया के भाई बृजेश की हत्या कर दी गई है।

Sonipat: Gang war again in Barona village, panic due to murder of Muniya's brother
सोनीपत:हत्या के बाद जांच करने में जूटे पुलिस अधिकारी, जानकारी देते हुए खरखौदा के एसीपी जीत सिंह बेनीवाल।

हत्या की घटनाएं 2017 मुनिया के भाई दिनेश की घर में घुसकर हत्या और मां कमला को घायल किया गया। 2018 रवि उर्फ लांबा के पिता अतर सिंह की खेत से लौटते वक्त हत्या की गई। 2018 दिल्ली में टैक्सी चलाने वाले जोगेंद्र (अतर सिंह के बेटे) की हत्या हुई। 2024 में अब मुनिया के भाई बृजेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

गांव के मुनिया पर डीटीसी के पूर्व इंस्पेक्टर कृष्ण की हत्या का भी आरोप है। इस हत्या में रामकरण गैंग भी नामजद है। कृष्ण के बेटे अजय पर भी पुलिस ने सोनीपत कोर्ट परिसर में हमला किया था, लेकिन वह बच गया। बाद में कृष्ण की हत्या कर दी गई थी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस, एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं। हालांकि, बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस और अन्य सबूत बरामद किए हैं, और मामले की जांच जारी है।

गांव में दोनों गैंगों के बीच वर्चस्व की लड़ाई के कारण अब तक चार हत्याएं हो चुकी हैं, और पुलिस इस मामले को गैंगवार से जोड़कर देख रही है। खरखौदा के एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि बरोणा गांव के बृजेश की गोली मारकर हत्या की गई है। अभी तक सामने आया है कि आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे। जैसे ही बृजेश अपने घर से निकला तो उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी थीं। इसमें बृजेश की मौत हो गई।

 

Connect with us on social media
Leave A Reply