सोनीपत: गन्नौर का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में समालखा से लापता

27 मई की सुबह करीब सवा 9 बजे घर से कॉलेज के लिए निकला था। शाम करीब 7 बजे उसने अपने पिता से फोन पर बात की थी। जिसमें उसने कहा था कि वह आधा घंटा में घर पहुंच जाएगा।

Title and between image Ad
  • बुआ के घर रहता था कॉलेज में फॉरमेसी का दूसरे वर्ष का छात्र
  • पिता से फोन बात हुई हुई थी कि आधे घंटे में पहुंचेगा लेकिन आया नहीं
  • समालखा पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है

सोनीपत, (अजीत कुमार): गन्नौर गांव गांव पट्टीकल्याणा समालखा कस्बे में स्थित एक कॉलेज में पढ़ने गया छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जब वह सुबह तय समय पर कॉलेज के लिए निकला था, लेकिन शाम को घर नहीं लौटा। उसने अपने पिता को फोन पर बताया था कि वह आधे घंटे में घर पर पहुंच जाएगा।

लेकिन वह न तो घर लौटा और न ही उससे दोबारा फोन पर संपर्क हो सका। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में चाचा संदीप कुमार ने बताया कि वह सोनीपत जिला के गन्नौर का रहने वाला है। उसका भतीजा प्रिंस गांव पट्टीकल्याणा में अपनी बुआ मंजू के घर पर रहता है। वह गांव में स्थित कॉलेज में फॉरमेसी का दूसरे वर्ष का छात्र है।

27 मई की सुबह करीब सवा 9 बजे घर से कॉलेज के लिए निकला था। शाम करीब 7 बजे उसने अपने पिता से फोन पर बात की थी। जिसमें उसने कहा था कि वह आधा घंटा में घर पहुंच जाएगा। लेकिन देर रात तक भी वह नहीं पहुंचा। इसके बाद उसे फोन किया गया, तो वह स्विच ऑफ मिला। जिसकी परिजनों ने अपने तौर पर रातभर तलाश की, लेकिन उसका कही कोई भेद नहीं लगा। अगली सुबह होते ही वे कॉलेज पहुंचे। जहां पूछताछ में पता लगा कि वह 27 मई को कॉलेज गया ही नहीं था।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.