सोनीपत: गन्नौर ब्लाक सरपंच एसोसिएशन भंग

एसोसिएशन के पदाधिकारी अपने-अपने प्रत्याशियों को एसोसिएशन का समर्थन देने का दावा कर रहे थे, जिस कारण एसोसिएशन की बाकी सरपंच सदस्यों में रोष था। इसी को लेकर सरपंचो नेे बैठक कर एसोसिएशन को भंग करने का निर्णय लिया।

Title and between image Ad

सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत में गन्नौर ब्लाक सरपंच एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को बीडीपीओ कार्यालय में हुई। बैठक में सरपंचों ने आपसी सहमति के बाद एसोसिएशन को भंग कर दिया। एसोसिएशन को भंग करने की पीछे वजह विधानसभा चुनाव हैं।

एसोसिएशन के पदाधिकारी अपने-अपने प्रत्याशियों को एसोसिएशन का समर्थन देने का दावा कर रहे थे, जिस कारण एसोसिएशन की बाकी सरपंच सदस्यों में रोष था। इसी को लेकर सरपंचो नेे बैठक कर एसोसिएशन को भंग करने का निर्णय लिया। एसोसिएशन भंग होने के बाद सभी सरपंच अब एसोसिएशन के नाम लिए बिना किसी भी प्रत्याशी को समर्थन दे सकता हैं। पुरखास धीरान सरपंच बहादुर गुलिया, लल्हेड़ी गांव से सरपंच मेहर सिंह, गुमड़ के सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र पहल के अलावा अगवानपुर, एमपी माजरा, मोई, चिरस्मी, पांची गुजरान, गढ़ी झंझारा, शेखपुरा, जफरपुर, पुरखास राठी, अहीर माजरा, दुभेटा, घसौली, समसपुर गामड़ा, भादी, पीरगढ़ी, बांय, सैय्याखेड़ा, बजाना कलां, गढ़ी कलां, लल्हेड़ी, अटायल, भौरा रसूलपुर, चटिया देवा, भाखरपुर, नयाबांस समेत कई अन्य गांवों के सरपंच मौजूद थे।

 

Connect with us on social media
Leave A Reply