सोनीपत: गांधी और शास्त्री जी की जयंती पर स्वतंत्रता सेनानियों ने दी श्रद्धांजलि, ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा गूंजा
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर भी उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद राजीव जैन ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने हमें सिखाया कि देश के प्रति निष्ठा सभी निष्ठाओं से पहले आती है इसलिए किसी को यह प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए कि उस निष्ठा के बदले हमें क्या मिलेगा ।
सोनीपत, (अजीत कुमार): जिला सोनीपत स्वतंत्रता सेनानी संगठन की अध्यक्ष शांता जैन के नेतृत्व में वैश्य शिरोमणि एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती गाँधी चौक पर बड़ी धूमधाम से मनाई गई । गाँधी जी के जन्मदिवस को अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है । इसके साथ साथ आज ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी की विरांगनाओं ने गांधी चौक पर पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहे-अमर रहे के नारे लगाये।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने सम्बोधित करते हुए कहा की हम रहे ना रहें ये देश मज़बूत रहना चाहिए और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराता रहना चाहिए, हर देशवासी का कर्तव्य है की जब स्वतंत्रता और अखंडता ख़तरे में हों तो पूरी शक्ति से मुक़ाबला करना और एक साथ मिलकर किसी भी तरह के बलिदान के लिए तत्पर रहना।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर भी उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद राजीव जैन ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने हमें सिखाया कि देश के प्रति निष्ठा सभी निष्ठाओं से पहले आती है इसलिए किसी को यह प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए कि उस निष्ठा के बदले हमें क्या मिलेगा ।
राजीव जैन ने आगे कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देते हुए शास्त्री जी ने कहा था कि जब तक हम अपने किसानों के अधिकारों का पूरा समर्थन नहीं करते और सैनिकों का सम्मान नहीं करते तब तक हमारा विकास का सफ़र पूरा नहीं होगा। उन्होंने हमें बताया कि देश की तरक़्क़ी के लिए हमें आपस में लड़ने की बजाए ग़रीबी और अज्ञानता से लड़ना चाहिए। राजीव जैन ने कहा कि एक ग़रीब परिवार में जन्म लेकर शास्त्रीजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह देश को मज़बूत करने का काम किया।
इस अवसर पर तरुण देवी दस, साबो देवी, विद्या देवी, राम देवी, कमला देवी, शकुंतला, ललिता, वीरेंद्र सिंह, सूरज मल, राम प्यारी, जगदीश, सुरजीत दहिया आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.