सोनीपत: सत्यपाल जैन की स्मृति में लगा नि:शुल्क नेत्र एवं जांच शिविर

कविता जैन ने कहा कि जनसेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है, जिसके लिए वे सदैव समर्पित रहते हैं। संजोग अस्पताल की टीम के सदस्यगण डा. संजय जैन, डा. जोगेंद्र धनखड़, भारत दुआ आदि ने समर्पित सेवाएं दी है।

Title and between image Ad
  • जनसेवा के लिए राजनीति बेहतर मंच, मानव सेवा सबसे बड़ा परोपकार: राजीव जैन

सोनीपत, (अजीत कुमार): पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन के पिता सत्यपाल जैन की स्मृति दिवस को कार्यकर्ताओं व आमजनमानस ने सेवा दिवस के रूप में मनाया। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन एवं पूर्व मीडिया सलाहकार जैन ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसेवा के लिए राजनीति बेहतर मंच, मानव सेवा सबसे बड़ा परोपकार किया जाने का मार्ग है।

Sonipat: Free eye and check-up camp organized in the memory of Satyapal Jain
सोनीपत: जांच शिविर में राजीव जैन व पूर्व मंत्री कविता जैन।

शनिवार को स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत उनके कार्यालय पुरखास अड्डा से हुई। शिविर में नेत्र जांच एवं अन्य स्वास्थ्य जांच का शुभारंभ किया, जिसमें 150 से अधिक लोगों ने अपनी नेत्र व स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर संजोग अस्पताल एवं साथी फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित किया गया। कविता जैन ने कहा कि जनसेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है, जिसके लिए वे सदैव समर्पित रहते हैं। संजोग अस्पताल की टीम के सदस्यगण डा. संजय जैन, डा. जोगेंद्र धनखड़, भारत दुआ आदि ने समर्पित सेवाएं दी है। पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि साथी फाउंडेशन के माध्यम से स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर, निःशुल्क सिलाई एवं ब्यूटीशियन कोर्स जैसे कार्य किये जा रहे हैं और हर शनिवार स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा।

जगबीर छिक्कारा, सुरेंद्र खत्री, सुरेश कथूरिया, संजय ठेकेदार, संजीव वलेचा, संजीव जैन, मुकेश अण्डी, वेद सिंह, सतपाल, जोगेन्दर सेठा, हरीश खटीक, रघबीर डाबला, दीपक पांचाल, प्रवेश आंतिल, नीरज खापरा, पवन गुप्ता, राजेंद्र, हिमांशु आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.