सोनीपत: व्यापारी से 3.60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी
2023 में धान की फसल के समय किसान राईस मिल के प्रो. अखिलेश कुमार ने उनसे धान खरीदने की बात कही थी। पवन कुमार ने खरखौदा मंडी से धान खरीदकर करीब 9.25 करोड़ रुपये की धान किसान राईस मिल को दी। इसमें से 5.64 करोड़ रुपये की रकम का भुगतान हुआ, जबकि 3.60 करोड़ रुपये का बकाया रह गया।
सोनीपत, (अजीत कुमार): खरखौदा उपमंडल के गांव महीपुर के पवन कुमार ने एसीपी खरखौदा को शिकायत दी है, विशाल ट्रेडिंग कम्पनी के तहत धान की खरीद-बिक्री का व्यवसाय करने में उसके साथ 3 करोड़ 60 लाख रुपये कली धोखाधड़ी हुई है।
2023 में धान की फसल के समय किसान राईस मिल के प्रो. अखिलेश कुमार ने उनसे धान खरीदने की बात कही थी। पवन कुमार ने खरखौदा मंडी से धान खरीदकर करीब 9.25 करोड़ रुपये की धान किसान राईस मिल को दी। इसमें से 5.64 करोड़ रुपये की रकम का भुगतान हुआ, जबकि 3.60 करोड़ रुपये का बकाया रह गया।
पवन कुमार के अनुसार, अखिलेश कुमार ने बार-बार रकम लौटाने का आश्वासन दिया। 12 जनवरी को पंचायत में अखिलेश कुमार ने लिखित में बकाया लौटाने की बात कही और गारंटी के रूप में 7 चेक दिए, जो केनरा बैंक के थे। पवन कुमार ने इनमें से एक चेक बैंक में लगाया, जो बाउंस हो गया। जब उन्होंने अखिलेश कुमार से फिर संपर्क किया, तो उसने भुगतान से इनकार कर दिया और उनके साथी ने धमकी दी कि यदि पैसे मांगने आए तो जान से हाथ धो बैठोगे।
बाद में पता चला कि अखिलेश कुमार की राईस मिल किराए पर थी और उसने मिल खाली कर भाग गया। पवन कुमार ने आरोप लगाया कि अखिलेश कुमार ने जानबूझकर 3.60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। इस पर खरखौदा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.