सोनीपत: ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित चौथी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता आरंभ
फेडरेशन के निदेशक बलविंदर सिंह ने बताया कि दो दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रदेशों से लगभग 400 खिलाडी भाग ले रहे हैं। देश भर के नन्हे खिलाडियों को प्रोत्साहित कर उन्हें प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। ग्रेपलिंग कुश्ती काफी लोकप्रिय हो चुकी है और खिलाडियों का कैरियर भी इसमें उज्जवल है।
सोनीपत (अजीत कुमार): ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित चौथी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने किया। जैन ने कहा कि विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन किया है। वे ऋषिकुल स्कूल के प्रांगण में सम्बोधित कर रहे थे।
फेडरेशन के निदेशक बलविंदर सिंह ने बताया कि दो दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रदेशों से लगभग 400 खिलाडी भाग ले रहे हैं। देश भर के नन्हे खिलाडियों को प्रोत्साहित कर उन्हें प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। ग्रेपलिंग कुश्ती काफी लोकप्रिय हो चुकी है और खिलाडियों का कैरियर भी इसमें उज्जवल है। कार्यक्रम में कला एवं सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों ने देश भक्ति के गीत भी प्रस्तुत किए। ओपी नरवाल, नूर आलम, सुनील चतुर्वेदी, दुर्गेश्वर, गुलजिंदर सिंह, संजय पंवार, सुनील चतुर्वेदी, सीमा राणा, संतोष देशमुख, सुबोध यादव, पार्थ सारथी सरकार, अरुण सिंह, नवीन रॉयल, प्रदीप वर्मा, प्रदीप कटारिया, नीरज शर्मा और खेल को देखने के लिए खिलाडियों के अतिरिक्त खेल प्रेमी भी उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.