सोनीपत: एम्बुलेंस में अवैध शराब की तस्करी करते चार गिरफ्तार
- गिरफ्तार आरोपीयों को न्यायालय में पेशकर तीन को भेजा जेल एक को लिया पुलिस रिमांड पर
सोनीपत, (अजीत कुमार): पुलिस थाना राई के अंतर्गत एम्बुलेंस में अवैध शराब की के साथ चार आरोपी रविवार काे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल निवासी शांति विहार सोनीपत, रघुनाथ निवासी वैशाली बिहार, विक्की निवासी कैलाश कॉलोनी, सोनीपत व रमेश साहनी निवासी पौरा जिला वैशाली बिहार के रहने वाले हैं।
रविवार को थाना राई में नियुक्त एएसआई योगेश ने राई एजुकेशन सिटी की सीमा के पास मुखबिर से सूचना मिली की सफ़ेद रंग की मारुती एम्बुलेंस में कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस पार्टी द्वारा फ़ौरन कारवाई करते हुए मारुती एम्बुलेंस को रुकवाकर गाडी की नियमानुसार तालाशी लेने पर अलग अलग मार्का की 96 बोतल अवैध शराब अंग्रेजी मिली हैं। इस घटना का आबकारी अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत थाना राई में केस दर्ज किया गया।
जांच टीम में नियुक्त एएसआई योगेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त चारों आरोपियों राहुल, रघुनाथ, विक्की, रमेश साहनी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी रमेश साहनी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है बाकी तीनों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.